मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ covid-19 की स्थिति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त एवम् जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक परिवार को वितरित होने वाले 6-6 मास्क के संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड में कोविड कंट्रोल रूम संचालित करने तथा उनके माध्यम से सभी कोविड पॉजिटिव लोगो से निरंतर वार्ता करने एवम् आवश्यक सलाह देने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके कंट्रोल रूम का मोबाइल/दूरभाष नंबर सभी जन प्रतिनिधि एवम् प्रखंड के अन्य सभी लोगो के बीच प्रचारित करावे ताकि वे किसी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क कर सके।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को containment zone में निरंतर मायकिंग कराने एवम् कोविड किट बाटने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कॉविड केयर सेंटर का नोडल नामित करते हुए सभी संक्रमित लोगो को चिन्हित कर जिनकी स्थिति ठीक नहीं है अथवा बाहर से आए लोग जो अपने घर नहीं जाना चाहते के रहने की व्यवस्था की करने का निर्देश दिया।
शनिवार, 24 अप्रैल 2021

मधुबनी : डीएम ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें