श्रीनगर, 24 अप्रैल, जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से सुरक्षा बलों ने अल-बद्र नामक संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षा बलों में मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र स्थित नागबल गांव में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी के दौरान, आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जो हाल में अल-बद्र में शामिल हुआ था। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान गुलज़ार अहमद भट के रूप में हुई है जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित बाथपोरा अरवानी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दहशतगर्द सीमा पार पाकिस्तान में बैठे अल-बद्र के आकाओं के करीबी संपर्क में था और दक्षिण कश्मीर में संगठन का सक्रिया आतंकवादी था। प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक चीन निर्मित पिस्तौल, एक मैगजीन, पिस्तौल की 14 गोलियां, एके राइफल की दो मैगजीन, एके राइफल की 58 गोलियां और अल बद्र की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
शनिवार, 24 अप्रैल 2021
Home
Unlabelled
बडगाम से अल-बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार
बडगाम से अल-बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें