18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा : ठाकरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा : ठाकरे

free-vaccine-for-all-uddhav
मुंबई, 28 अप्रैल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को मुफ्त कोरोना वायारस (कोविड-19) की टीका लगवाने की घोषणा की। आज यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण कार्यक्रम की योजना बना रही है और नागरिकों को पहले से सूचित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पिछले वर्ष से कोविड की लड़ाई लड़ रहे हैं और केन्द्र सरकार के साथ मिलकर जनवरी से अब तक 45 वर्ष के ऊपर के 1़ 5 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है जो देश में एक रिकार्ड है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य सभी प्रमुख सहयोगियों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा वित्तीय संकट के बावजूद नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसीलिए नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की योजना में कोई बाधा न हो। उक्त समूह के नागरिकों को कोविड मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कराना चाहिए, कहीं भी टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। राज्य में मुफ्त टीकाकरण अभियान के लिए 6500 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: