गया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा दिशा निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

गया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा दिशा निर्देश

health-guideline-bihar
गया। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा  राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए मरीजों के समुचित चिकित्सीय उपचार एवं इसके प्रबंधन संबंधी दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं।  कोविड-19 के मरीजों के समुचित चिकित्सीय प्रबंधन के लिए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर चिकित्सीय सेवाओं, बेड की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों, उपकरणों एवं औषधियों आदि की उपलब्धता एवं समुचित सदुपयोग के संबंध में पूर्व से निर्गत दिशा निर्देश के अतिरिक्त व्यापक निर्देश दिए गए हैं। गया जिला अंतर्गत कोविड केयर सेंटर (सीसीसी), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) के लिए एक चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किए जाने एवं समुचित प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन के स्तर से एक प्रशासनिक पदाधिकारी/अन्य पदाधिकारी को भी इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार है -


● डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री नरेश झा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गया (8544423635), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री भरत जी राम, सहायक निदेशक सह जिला नियोजन पदाधिकारी, गया (9631470288/ 6207609220) एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन०के० पासवान, एसोसिएट प्रोफेसर, एएनएमएमसीएच, गया (9431388153) को नामित किया गया है।

● डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में एएनएम स्कूल, नीमचक बथानी, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री नरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नीमचक बथानी (9430666943), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री अरविंद कृष्ण यादव, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नीमचक बथानी (7903990019) एवं चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ अवधेश प्रसाद, एमओआईसी (9470003286) को नामित किया गया है। 

● डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, टिकारी, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री प्रहलाद लाल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, टिकारी (8544423639), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री भरत सिंह, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, टिकारी (9470617366) एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा, डीएस (9470003279) को नामित किया गया हैं। 

● डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर के रूप में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, शेरघाटी में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री इष्टदेव महादेव, भूमि सुधार उप समाहर्ता, शेरघाटी (8544412327), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री मनोज कुमार, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, शेरघाटी (6205191065) एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएस (9470003276) को नामित किया गया है। 

● डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में अंबेडकर छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह, उप निदेशक (कृषि), भूमि संरक्षण, गया (9470018719), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री दुर्गा यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना (8809691924) एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार, एमओ (7250197698) को नामित किया गया है। 

● कोविड केयर सेंटर के रूप में गया रेलवे स्टेशन, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री सुनील कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर (8544423637), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर (9060285596) एवं चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ प्रियरंजन कुमार, एमओ (9931064067) को नामित किया गया है।

● कोविड केयर सेन्टर के रूप में गया संग्रहालय, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री राजीव रौशन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर (8340247775), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री सुभाष चंद्र वर्मा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, गया (9570445484) एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कादंबनी, एमओ (6201716806) को नामित किया गया है।

● कोविड केयर सेन्टर के रूप में ओटीए मिलिट्री हॉस्पिटल, गया में वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन श्री नन्द किशोर चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर (8544412325), सहायक अस्पताल प्रबंधन श्री दिवेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, गया (8084909507) एवं चिकित्सा पदाधिकारी सीआरएम जोशी, सीओ (6287098594) को नामित किया गया है। 


 जिला पदाधिकारी, गया द्वारा सभी प्रतिनियुक्त वरीय प्रभारी अस्पताल प्रबंधन/सहायक अस्पताल प्रबंधन/चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के मरीजों के समुचित चिकित्सा प्रबंधन के लिए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) में चिकित्सीय सेवाओं, बेड की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों, उपकरणों एवं औषधियां आदि की उपलब्धता एवं समुचित व्यवस्था संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: