नयी दिल्ली 24 अप्रैल, राष्ट्रीय राजधानी में मेडिकल ऑक्सीजन की भीषण कमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस जीवन रक्षक गैस की कमी से उबरने में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मदद के लिए सामने आने की गुहार लगाई। श्री केजरीवाल ने कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी से उत्पन्न ऑक्सीजन संकट से उबरने में राष्ट्रीय राजधानी को मदद करने की अपील करते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने आज शाम ट्वीट करके यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा,“दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है। गत कुछ दिनों से कोरोना के मामले भयावह रूप से बढ़ रहे हैं जिससे दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। दिल्ली को प्रतिदिन की मौजूदा खपत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहद कम है।" श्री केजरीवाल ने कहा ,"इस दिशा में केन्द्र सरकार भी हमारी बहुत मदद कर रही है,लेकिन कोरोना के मामले के विकराल रुप से बढ़ने से ऑक्सीजन कम पड़ रही है। आप लोग ऑक्सीजन की कमी को एसओएस के रूप में लें। आप लोग इस मामले में किसी तरह से भी मदद करेंगे तो मैं आपका व्यक्तिगत रूप से आभारी रहूंगा।"
रविवार, 25 अप्रैल 2021

केजरीवाल ने की सभी मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की अपील
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें