केजरीवाल ने की सभी मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 अप्रैल 2021

केजरीवाल ने की सभी मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की अपील

kejriwal-request-oxygen-to-other-cm
नयी दिल्ली 24 अप्रैल, राष्ट्रीय राजधानी में मेडिकल ऑक्सीजन की भीषण कमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस जीवन रक्षक गैस की कमी से उबरने में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मदद के लिए सामने आने की गुहार लगाई। श्री केजरीवाल ने कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी से उत्पन्न ऑक्सीजन संकट से उबरने में राष्ट्रीय राजधानी को मदद करने की अपील करते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने आज शाम ट्वीट करके यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा,“दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है। गत कुछ दिनों से कोरोना के मामले भयावह रूप से बढ़ रहे हैं जिससे दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। दिल्ली को प्रतिदिन की मौजूदा खपत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहद कम है।" श्री केजरीवाल ने कहा ,"इस दिशा में केन्द्र सरकार भी हमारी बहुत मदद कर रही है,लेकिन कोरोना के मामले के विकराल रुप से बढ़ने से ऑक्सीजन कम पड़ रही है। आप लोग ऑक्सीजन की कमी को एसओएस के रूप में लें। आप लोग इस मामले में किसी तरह से भी मदद करेंगे तो मैं आपका व्यक्तिगत रूप से आभारी रहूंगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: