पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में भारी शिकस्त मिलने के बाद लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान लागातार संगठन विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को चिराग ने संगठन का विस्तार किया। उन्होंने पार्टी में कई नेताओं का प्रमोशन कर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी। लोजपा ने अपने पार्टी नेताओं का प्रमोशन करते हुए पार्टी के सबसे पुराने नेताओं में से एक पूर्व विधायक अनिल चौधरी और पार्टी के वफ़ादार वीरेश्वर सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। इसके साथ ही पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा को भी चिराग पासवान ने राष्ट्रीय महासचिव का अहम पद सौंपा गया है। इसके साथ ही लोजपा ने मिथलेश सिंह और उषा शर्मा को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। इसके अलावा विजय कुमार सिंह और रविंद्र यादव को राष्टीय कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। साथ ही पार्टी के वफ़ादार और तेज तर्रार नेता शाहनवाज़ कैफ़ी को केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। इस बार पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में शामिल हुए नए नेताओं को भी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बिहार : लोजपा ने किया संगठन विस्तार, कई नेताओं का हुआ प्रमोशन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें