ममता वोट पाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

ममता वोट पाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं : राजनाथ

mamta-cast-politics-rajnath
करीमपुर/स्वरूपनगर, 13 अप्रैल, रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार वोट हासिल करने के लिए तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। श्री सिंह ने यहां चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन भाजपा सत्ता में आएगी उसी दिन से ‘कट मनी’ संस्कृति और टोलाबाजी पर तत्काल रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने तृणमूल नेताओं पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। रक्षा मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मान लिया है कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गयी है और भाजपा सत्तारूढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजनीतिक हत्यायें पूरी तरह रोक दी जायें। श्री सिंह ने सुश्री बनर्जी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘बकवास’ करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद तृणमूल सुप्रीमो अब चुनाव आयोग के खिलाफ हो गयी हैं। भाजपा नेता ने कहा, “आप हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बकवास करती हैं। आप उन्हें हर चीज के लिए दोषी क्यों ठहराती हैं? मैं भी एक मुख्यमंत्री रहा हूँ, मैं जानता हूं कि एक सीएम को कैसा व्यवहार करना चाहिए। चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव (ईसी) आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए उन्हें 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। वह अब ईसी के खिलाफ हैं। दीदी, क्या आप किसी को बख्श सकती हो? ” रक्षा मंत्री ने कहा,“ मैंने टीवी पर देखा कि यहां एक बम फैक्ट्री है। मुझे लगा कि यह एक सरकार का कारखाना है, लेकिन विरोधियों पर हमला करने के लिए बम बनाए गए थे। सीएम के नेतृत्व में बम बनाना कैसे संभव था? अगर भाजपा की सरकार बनती है तो या तो बम होंगे या हम।” 

कोई टिप्पणी नहीं: