बंगाल में नड्डा की रैलियां रद्द की गईं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

बंगाल में नड्डा की रैलियां रद्द की गईं

nadda-rally-cancel-bangal
कोलकाता, पांच अप्रैल, भाजपा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुगली जिले में होने वाली दोनों रैलियों को रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें ‘जरूरी बैठक’ के लिए दिल्ली जाना पड़ा। भाजपा अध्यक्ष की श्रीरामपुर में सुबह में होने वाली सभा को अज्ञात कारणों से रद्द कर दिया गया। बहरहाल, नड्डा ने दोपहर में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री पायल सरकार के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। सुप्रियो टॉलीगंज और सरकार बेहाला पूर्व सीट से चुनाव लड़ रही हैं। शहर के टॉलीगंज इलाके में रोड शो करीब चार किलोमीटर लंबा था और यह टॉलीगंज ट्राम डिपो से गड़िया मोड़ तक हुआ। नड्डा की शाम में हुगली जिले की चुंचुड़ा में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश भाजपा ने कहा कि उनकी रैलियों को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि उन्हें ‘जरूरी बैठक’ में हिस्सा लेने के लिए वापस दिल्ली जाना पड़ा है। उन्होंने बैठक का विवरण नहीं दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि नड्डा इन रैलियों में शामिल नहीं हुए, क्योंकि इनमें लोगों की शिरकत कम थी।

कोई टिप्पणी नहीं: