चेन्नई, 27 अप्रैल, तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां शहर के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 53 सााल के थे। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। तामिरा के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं। ‘रेत्तासुझी’ और ‘आन देवताई’ जैसी फिल्मों के निर्देशक तामिरा को गंभीर कोविड निमोनिया के कारण सात अप्रैल को शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वह पिछले 20 दिन से वेंटीलेटर पर थे। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्हें 27 अप्रैल सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा।’’ विज्ञप्ति में बताया गया कि तामिरा की कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट में 13 अप्रैल को उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई थी। तमिल फिल्म जगत से जुड़े लोगों और तामिरा के प्रशंसकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें