पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री के कार्यालय कक्ष में मनसुख मांडविया से बिहार में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता पर बातचीत हुई और उनसे आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 5 हजार वायल उपलब्ध कराया जाय। सुमो ने बताया कि मांडविया जिनका मंत्रालय फर्मा कम्पनियों का नोडल विभाग है, ने आश्वस्त किया है कि अगले 1-2 दिनों में बिहार में रेमडेसिविर की पर्याप्त वायल उपलब्ध करायी जाएगी और किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। मांडविया ने बताया कि यह इंजेक्शन ऑक्सीजन की खपत के आधार पर राज्य के लिए रेमडेसिविर वायल की आपूर्ति की संख्या निर्धारित की जा रही है। सुशील मोदी ने पेटोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता पर बात की। प्रधान ने कहा कि बोकारो में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है परन्तु राज्य सरकार को टैंकर की व्यवस्था करनी होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूरभाष पर बातचीत में कहा कि सेना को बिहटा स्थित ई.एस.आई अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल कमी तथा बेड बढ़ाने का निर्देष दिया जा चुका है।
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021
बिहार : रेमडेसिविर 2 दिनों में होगा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध : सुशील मोदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें