योगी ने गुजरात से मंगाई रेमडेसिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

योगी ने गुजरात से मंगाई रेमडेसिविर

yogi-calls-remdisiver-from-gujrat
लखनऊ, 14 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को गुजरात से रेमडेसिविर की 25000 शीशी मंगवायीं। मुख्यमंत्री कार्यालय से किए गए ट्वीट के मुताबिक, "मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से 25,000 रेमडेसिविर की तत्काल उपलब्धता के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।" ट्वीट के मुताबिक मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजकीय वायुयान से आज ही अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन ले आएंगे। बुधवार को ही इस दवा की खेप उत्तर प्रदेश पहुंच गयी। इसके पूर्व, पिछले साल नौ जून को भी मुख्यमंत्री ने ट्रूनेट मशीन लाने के लिये एक सरकारी विमान गोवा भेजा था और सात अप्रैल को बेंगलुरू से चिकित्सा उपकरण मंगवाये थे। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड का टीका निर्धारित बाजार मूल्य पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में रेमडेसिविर, आईवरमेक्टिन, पैरासिटामॉल, डॉक्सीसाइक्लिन, एजीथ्रोमाइसिन, विटामिन सी, जिंक टैबलेट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन डी3 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एक अधिकारी ने बताया कि इस वक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है और इसे गम्भीर मरीजों को दिया जा रहा है। गम्भीर कमी के कारण केन्द्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्यूटिक इंग्रीडियेंट्स के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में रोज नया उछाल आ रहा है। बुधवार को प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई और 68 मरीजों की मौत भी हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं: