बिहार : 15126 नए पॉजिटिव मिले और 90 की गई जान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

बिहार : 15126 नए पॉजिटिव मिले और 90 की गई जान

15126-new-covid-bihar
पटना 06 मई, बिहार में पिछले 24 घंटे में 13364 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे तो  15126 नए पॉजिटिव भी मिले और 90 की जान भी गई है । स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 105024 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 15126 नए पॉजिटिव मिले हैं । संतोष की बात है कि लॉकडाउन के बाद राज्य में संक्रमण की दर में मामूली गिरावट आई है और अब यह आंकड़ा 14.40 प्रतिशत पर पहुंचा है। हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 15 हजार 151 हो गई है। वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 13364 संक्रमित स्वस्थ हुए । इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या चार लाख 35 हजार 574 हो गई है । राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.65 प्रतिशत है। विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 90 संक्रमित की जान गई । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 3077 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 29 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है । वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 3665 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो राज्य में मिले कुल पॉजिटिव का 24 प्रतिशत से भी अधिक है । पटना जिले के बाद गया में 752, मुजफ्फरपुर में 736, नालंदा में 535, पश्चिम चंपारण में 533, भागलपुर में 503, बेगूसराय में 490, मुंगेर में 448, सारण में 441, समस्तीपुर में 422, मधुबनी में 409, औरंगाबाद में 399, जमुई में 376, पूर्णिया में 375, सहरसा में 360, कटिहार में 326, गोपालगंज में 315, वैशाली से 307, सिवान में 277, बक्सर में 269, अररिया में 251, पूर्वी चंपारण में 236, नवादा में 229, मधेपुरा में 223, खगड़िया में 209, अरवल में 195, दरभंगा में 176, भोजपुर में 172, रोहतास में 156, शेखपुरा में 155, जहानाबाद में 150, सीतामढ़ी में 141, बांका में 125, किशनगंज में 124, शिवहर में 109, लखीसराय में 108 और बिहार के बाहर के 108 लोग संक्रमित पाए गए हैं । संक्रमण के कारण पटना के बाद मुजफ्फरपुर के 09, भागलपुर के 08, दरभंगा और नालंदा के 06-06, मधुबनी के 05, मुंगेर और सीतामढ़ी के 03-03, अररिया, बांका, बेगूसराय, सारण और पूर्वी चंपारण के 02-02, वैशाली, सुपौल, अरवल, कटिहार, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा, शिवहर, नवादा, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर के 01-01 व्यक्ति की जान गई है। विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को मात देने के लिए 95202 लोगों का टीकाकरण किया गया । इनमें टीके की पहली खुराक लेने वालों की संख्या 38503, वहीं दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 56699 है।

कोई टिप्पणी नहीं: