देश में 16.49 करोड़ से अधिक को लगा कोविड-19 टीका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मई 2021

देश में 16.49 करोड़ से अधिक को लगा कोविड-19 टीका

16.49-crore-vaccinate
नयी दिल्ली, 07 मई, पूरे देश में शुक्रवार तक 16.49 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि देश के 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18 से 44 वर्ष की उम्र के 11,80,798 लाभार्थियों को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया जा चुका है। इनमें अंडमान-निकोबार में 330, आंंध्र प्रदेश में 16, असम में 220, बिहार में 284, चंडीगढ़ में दो, छत्तीसगढ़ में 1026, राजधानी दिल्ली में 1,83,679, गोवा में 741, गुजरात में 2,24,109, हरियाणा में 1,69,409, हिमाचल प्रदेश में 14, जम्मू-कश्मीर में 21,249, झारखंड में 77, कर्नाटक में 7068, केरल में 22, लद्दाख में 86, मध्य प्रदेश में 9823, महाराष्ट्र में 2,15,274, मेघालय और नागालैंड और त्रिपुरा में दो-दो, ओडिशा में 28,327, पुड्डुचेरी में एक, पंजाब में 2187, राजस्थान में 2,18,795, तमिलनाडु में 8419, तेलंगाना में 440, उत्तर प्रदेश में 86,420, उत्तराखंड में 17, और पश्चिम बंगाल में 2757 लोगाें को पहला टीका लगाया जा चुका है। आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 21,11,300 सत्रों के माध्यम से अभी तक 16,49,73,058 टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें 95,01,643 हेल्थ केयर कर्मियाें ने कोरोना की पहली खुराक ली है और 63,92,248 ने दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय ने कहा कि 1,37,64,363 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की पहली खुराक और 75,39,007 को दूसरी खुराक, 18 से 45 उम्र के बीच के 11,80,798 लाभार्थियों को पहली खुराक, 60 वर्ष से अधिक के उम्र के 5,33,28,112 लाभर्थियों को कोरोना का पहला टीक और 1,35,91,594 को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा 45 से 60 उम्र के लोगों में से 5,43,12,908 को पहला टीका और 53,62,385 को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 23 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। जबकि गुरुवार को 23,70,298 लोगाें को टीका लगाया गया था। इस अवधि में देश में 18,938 सत्रों में 10,60,064 लाभार्थियों को कोरोना का पहला टीका और 13,10,234 को दूसरी खुराक लगायी गयी है। देश में आज तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,76,12,351 हो चुकी है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.95 है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 3,31,507 कोरेाना को मात दे चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: