बिहार : कल से शुरू होगा 18 से 44 वर्ष वाले का टीकाकरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 8 मई 2021

बिहार : कल से शुरू होगा 18 से 44 वर्ष वाले का टीकाकरण

18-plus-vaccine-in-bhar-starts-from-tomorow
पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में रविवार 9 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों के टीकाकरण के तीसरे चरण का काम शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए साढ़े तीन लाख कोरोना वैक्सीन का डोज शनिवार को पटना पहुंच चुका है। पांडेय ने लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण के दो चरणों की तरह ही 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोग तीसरे चरण को भी सफल बना कोरोना को हराने में मदद करें। कोरोना महामारी के विरूद्ध हमारी जंग पूरी उर्जा के साथ जारी है। सरकार मजबूती के साथ लड़ेगी और राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में राज्य अवश्य सफल होगा। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर रविवार से राज्य भर में शुरू हो रहे टीकाकरण का काम जांच और उपचार होने वाली जगहों से अलग होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: