झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

कोरोना को इंडियन वैरियंट कहने और आग लगाने वाले बयान के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध  एफआईआर कराने पहुंचे कोतवाली’


jhabua news
’झाबुआ’।  जिला भारतीय जनता पार्टी झाबुआ जिले के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा कोरोना वैरियंट को चाईना की बजाय इंडियन बताने और एक कथित वीडियों में आग लगाने वाले बयान को लेकर सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पूर्व सीएम के खिलाफ एक शिकायती आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरीया को सौंपते तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। ’आवेदन देने वालो में प्रमुख रूप से’ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दोलत भावसार पूर्व भाजपा जिलाध्यक् मनोहर सेठिया ओमप्रकाश शर्मा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  पूर्व विधायक शांति लाल बीलवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया श्यामा जी ताहेड़ सत्येंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक राजमलजी पडियार राजा ठाकुर बबलू सकलेचा अमरु डामोर नाना राठौड़ हरु भुरीया राज थापा  बहादुर हटिला आदि भाजपा नेता एवं कायकर्ता उपस्थित थे


हनीट्रैप के सबूत छुपाकर कर कमलनाथ ने आपराधिक कृत्य किया रू- योगेन्द्र नाहर

  • पूर्व मुख्यमंत्री ने आग लगाने की बात कहकर बताया उनकी प्रवृति क्या है। 

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी एवं नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने पूर्व सीएम कमलनाथ को दी नसीहत कहा  की किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा 

 

jhabua news
झाबुआ।  भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा मिडिया प्रभारी एवं नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप की सीडी छुपाकर आपराधिक कृत्य किया है। उनके खिलाफ सबूतों को छुपाने का आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। प्रश्न यह है कि अगर उनके पास सबूत थे तो उन्होंने इसे एसआईटी और न्यायालय को क्यों नही सौपें? वही जिला भाजपा मिडिया प्रभारी ने कमलनाथ द्वारा आग लगाने के बयान पर कहा कि कमलनाथ की प्रवृति हमेशा आग लगाने की रही है। अपने विधायकों को भी वें यही पाठ पढ़ा रहें है। जनता इनके मंसूबे समझ चुकी है जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहरने पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कमलनाथ जी सोच विचार कर बात कहना चाहिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए आप और सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह की बच्ची से यह स्पष्ट होता है कि आप आपकी कांग्रेस पूर्ण तह किसान विरोधी बयान देते हुए उन्हें अपमानित करने का काम कर रहे हैं मैं कहना चाहता हूं कि किसानों में तो आग नहीं लग पाएगी लेकिन कांग्रेस को चारों खाने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ध्वस्त करते हुए आप को सबक सिखाने का काम करेंगे योगेन्द्र नाहर ने   कहा कि उमंग सिंगार को बचाने के लिए कमलनाथ जो बयानबाजी कर रहे है वह आपत्तिजनक ही नही अपराध की श्रेणी में भी आता है। नाहर ने कहा कि लोकतांत्रिक पद पर रहते हुए उसका दुरूपयोग करना कांग्रेस का चरित्र रहा है। जब दिग्विजय  सिंह मुख्यमंत्री थे तब सरला मिश्रा हत्याकांड हुआ था, दिग्विजय सिंह पर आरोप लगे थे लेकिन साक्ष्य न होने के कारण परिवार के लोग आज तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने  कमलनाथ के कांग्रेस विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की वायरल वीडियो पर कहा कि कमलनाथ जी की हमेशा आग लगाने की प्रवृत्ति रही है। वीडियो में साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि वें अपने विधायको को किस तरह आग लगाने का निर्देश दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज को तोड़ने, भड़काने और  आग लगाने का काम करती है। लेकिन जनता अब इन्हें पहचान चुकी है। मध्यप्रदेश को गुमराह और छलकपट की राजनीति करने वालों ऐसे नेताओं को जनता जवाब दे चुकी है।


कांग्रेस नेताओं के बयान से देश विरोधी ताकतों को मिलता है समर्थन

 जिला मिडिया प्रभारी ने कहा कि कोरोना महामारी में अपने गांव को कोरोना मुक्त कैसे बनाये इसके लिए शासन , प्रशासन और समाज लगा हुआ है। लेकिन दुर्भाग्य है कमलनाथ जी ने सहयोगात्मक रवैये के बजाय दुनिया के सामने ष्इंडियन कोविडष् शब्द का प्रयोग किया है। कमलनाथ जी का यह कथन आपत्तिजनक है। कमलनाथ जी को चीन का वायरस कहने में क्या कष्ट होता है? ष्इंडियन कोविडष् नाम चलाकर कमलनाथ जी ने बड़ा अपराध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों से देश विरोधी ताकतों को समर्थन मिलता है। जो भारत को बदनाम करने की बड़ी साजिश है।


कोरोना के समुल नाश के लिए गायत्री परिवार का महाअभियान, गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ।


झाबुआ। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की महामारी से मानवमात्र की रक्षा के लिए गायत्री परिवार घर-घर यज्ञ-हवन के माध्यम से कारोना संक्रमण को नष्ट करने के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाएगा। बुद्ध पूर्णिमा के दिन नगर के हजारों परिवारों मे एक साथ एक ही समय मे यज्ञ होंगे। उसी दिन शाम को दीप यज्ञ किए जाएंगे। अभियान की तैयारियां एवं पंजियन (रजिस्ट्रेशन) किया जा रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुॅज हरिद्वार के निर्देशन मे 26 मई बुधवार बुद्ध पूर्णिमा को प्रातः 8 से 11 बजे के मध्य यज्ञ किया जाएगा। यज्ञ मे गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी जाएगी। उसी दिन शाम को साढे छः से साढे सात बजे के मध्य मंत्रोच्चार के साथ दीप यज्ञ होंगे। जिससे वातावरण शुद्ध एवं पवित्र होगा।   गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी के प्रमुख ट्रस्टी एसएस पुरोहित ने बताया कि कारोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए  कार्यकताओं द्वारा नगर के वार्ड, मोहल्लों, एवं काॅलोनियों मे परिवार के सदस्यों से संपर्क कर पंजियन किया जा रहा है। जिन परिवारों मे यज्ञ होना है, उनके मोबाईल के वाटसअप नंबर पर एक विडीयों क्लिीपीग पोस्ट कि जाएगी। जिसमंे लगभग 20 मीनिट का यज्ञ संचालन है। इस विडीयों के माध्यम से परिवार के सदस्य घर मे यज्ञ संपन्न कर सकेंगे। यज्ञ मे उपयोग की जाने वाली सामग्री की सूचि भी मोबाईल पर दी जाएगी एवं हवन सामग्री व संविदा (हवन की लकडीयां) गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी से प्राप्त करनी होगी। जिन परिवारों मे यज्ञ कुंड नहीं है वे इसे कंडे , सुखी लकडीयों, धुप पात्र एवं चार इंट से हवन वैदी बनाकर भी यज्ञ संपन्न कर सकेंगे। इस यज्ञ की यही विशेषता है कि सरल विधी द्वारा  कम समय मे परिवार के सदस्य यज्ञ का लाभ ले सकेंगें। इच्छुक परिवार यज्ञ पंजीयन के लिए 9425188004, 9425925541, 7999743824, 9424519681 पर संपर्क कर सकते है।   श्री पुरोहित ने बताया कि कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा मोबाईल पर संपर्क कर पंजियन किया जा रहा है। नगर के सामाजिक , धार्मिक, एवं स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों को प्रेरित कर उनसे संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोडा गया है। अभियान को सफल बनाने मे कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, श्याम त्रिवेदी, दिनेश दांगी, प्रदीप पंडया, विनोद गुप्ता , दीपक त्रिवेदी, प्रशांत मलिक द्वारा सतत संपर्क एवं तैयारियां की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता भारती सोनी, शिक्षाविद डाॅ, केके त्रिवेदी, हनुमान टेकरी सेवा समिति के राकेश झरबडे, अंबरीश भावसार द्वारा महाअभियान मे कई परिवारों के पंजियन कर सहयोग दिया जा रहा है। साथ ही आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के समुल नाश के लिए यज्ञ मे सहभागी बनें। 

कोई टिप्पणी नहीं: