नयी दिल्ली, 24 मई, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में अब तक का सबसे अधिक 81.72 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष - एफडीआई आया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि यह पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के 74.39 अरब डॉलर की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2019-20 के 49.98 अरब डालर की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 59.64 अरब डालर की इक्विटी आयी है। इसमें 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शीर्ष निवेशक देशों में सिंगापुर' 29 प्रतिशत एफडीआई के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद अमेरिका 23 प्रतिशत और मॉरीशस नौ प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 'कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर' कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह के लगभग 44 प्रतिशत हिस्से के साथ शीर्ष क्षेत्र के रूप में उभरा है, इसके बाद निर्माण गतिविधियां 13 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र आठ प्रतिशत हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ गुजरात शीर्ष पर है। इसके बाद महाराष्ट्र 27 प्रतिशत और कर्नाटक 13 प्रतिशत का स्थान है।
मंगलवार, 25 मई 2021

देश में इस वर्ष 81.72 अरब डॉलर की एफडीआई
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें