मुंबई, 24 मई, भोजपुरी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' रिलीज हो गया है। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का जलवा अब भोजपुरी के बाद मगही गानों में भी दिखा है।अक्षरा सिंह का मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' आज रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। यह गाना वेद एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज के साथ मेल वॉइस में शिव कुमार बिक्कू का है। यह एक मगही लोक गीत है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 'हसले घरवा बसो है बेटा' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत और प्रासंगिक है। मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया, उम्मीद है मेरे फैंस और चाहने वालों को भी खूब पसंद आएगी। उन्होंने कहा, “मगही, भोजपुरी की तरह बिहार की भाषा है, इसलिए मुझे इसमें काम करने को कोई दिक्कत नहीं हुई। यूं कहें कि भोजपुरी से बेहद करीब है मगही। वैसे भी एक कलाकार के नाते नई चीजें ट्राय करना मुझे बेहद पसंद है। यह गाना भी आपके दिल को छू लेगी, इसलिए मेरे और गाने की तरह इस गाने को भी भरपूर प्यार और आशीर्वाद दीजिये। ” गौरतलब है कि अक्षरा सिंह के मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' के संगीतकार प्रियांशु सिंह है और लिरिक्स मोजिब रहमान का है। को प्रोड्यूसर कुणाल कुमार और डिजिटल हेड कुमार सागर है।
बुधवार, 26 मई 2021

अक्षरा का मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' रिलीज
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें