मालदीव पहुंचने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

मालदीव पहुंचने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

  • नेगेटिव आने तक भारत में रहेंगे हसी

austrelian-players-reach-maldeev-hussy-will-be-in-india
नयी दिल्ली, 06 मई, कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 के रद्द होने के बाद तक विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर वापस पहुंचाने का काम जारी है। इस बीच आईपीएल में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स सुरक्षित रूप से भारत से बाहर निकल गए हैं और मालदीव पहुंचने वाले हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी तब तक अपनी फ्रेंचाइजी की देखभाल में रहेंगे जब तक वह नेगेटिव नहीं आते और यात्रा के लिए फिट नहीं होते। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा प्रतिबंध हटने तक मालदीव में रहेंगे। जैसा कि हमने पहले भी कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ऑस्ट्रेलियाई सरकार से किसी भी प्रकार की छूट की मांग नहीं कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि सुरक्षित माहौल में माइक की ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके। ”  आईपीएल 2021 रद्द होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से पहले ही अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए यात्रा की व्यवस्था कर दी गई है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ लगभग सभी सदस्य घर के लिए रवाना हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स विशेष चार्टर्ड विमान के माध्यम से अपने घर जा रहे हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी सदस्य मुंबई और दोहा के माध्यम से जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सदस्य मालदीव के एक होटल में अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगे, जहां उनके ठहरने का प्रबंध आरसीबी की देखरेख में किया जा रहा है। घरेलू खिलाड़ियों और सदस्यों को उनके गंतव्य स्थानाें पर भेज दिया गया है। ” फ्रेंचाइजी ने कहा, “ हमने अपने सभी सदस्यों की उनके तक घरों तक सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई और संबंधित क्रिकेट बोर्ड के साथ सलाह-मशवरा किया है। हमने उन लोगों के लिए कड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की हैं, जो काेरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों से अपने शहरों में जा रहे हैं। हम उनके घर पहुंचने तक लगातार उनके संपर्क में रहेंगे और जब भी जरूरत होगी उनके सहयोग के लिए खड़े रहेंगे। ” उल्लेखनीय है कि आरसीबी उन चार फ्रेंचाइजियों में से एक है जिसमें आईपीएल के दौरान एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: