डॉ. सुरेंद्र भंडोरिया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 मई 2021

डॉ. सुरेंद्र भंडोरिया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त

dr-surendra-bhandoria
नई दिल्ली। डॉ. सुरेंद्र  भंडोरिया ने शिक्षा विभाग, दक्षिण दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नति पाकर अपनी पेशेवर यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एडिशनल डायरेक्टर बनने वाले वह देश के पहले सबसे युवा अधिकारी हैं।  अब तक डॉ. भंडोरिया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में उपनिदेशक शिक्षा का पद संभाल रहे थे। लेकिन उनके काम और शिक्षा के आधार पर उनको पदोन्नति दी गयी है। अपनी पदोन्नति पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए डॉ सुरेंद्र भंडोरिया ने कहा कि सर्वप्रथम, वह इस सफलता का श्रेय अपने सम्मानित एस.डी.एम.सी आयुक्त आई ए एस श्री ज्ञानेश भारती को देते हैं। वह अपने परिवार, शिक्षकों, वरिष्ठों और साथी सहयोगियों के योगदान की दिल से सराहना करते हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सफलता में योगदान दिया है।  गौरतलब है कि अतिरिक्त शिक्षा निदेशक डॉ. सुरेंद्र भंडोरिया ने  क्यूंग ही विश्वविद्यालय, दक्षिण कोरिया के साथ गठबंधन में दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी हासिल की। वह अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एस.डी.एम.सी)  में 581 सरकारी स्कूलों,  251 निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों  की देखरेख करते हैं। इसके अलावा, वह रजिस्ट्रार सहकारी समूह सोसायटी, नई दिल्ली के तहत सहकारी समितियों के मध्यस्थ/ प्रशासक  के मानद पद पर भी कार्यरत हैं। यही नहीं,उन्होंने लगभग 23 से अधिक देशों में कई शैक्षिक पाठ्यक्रमों, सम्मेलनों, प्रशिक्षणों और खेल / सांस्कृतिक व्यावसायिक कार्यक्रमों में भी  भाग लिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने उन्हें खेल तकनीकी समिति में पर्यवेक्षक और सदस्य के रूप में भी नामित किया। हाल ही में,उन्होंने कोबे,जापान में "शिक्षा, वित्त और प्रशासन”  विषय पर  आयोजित  छह सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तथा जेरूसलम, इज़राइल में “इन-सर्विस टीचर्स के व्यावसायिक विकास हेतु आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीओपीटी (भारत सरकार), द्वारा नामित किए जाने पर भाग भी लिया है।  धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ समर्पित होकर शिक्षा और खेल जगत में नाम कमाने वाले डॉ.सुरेंद्र भंडोरिया के द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान किए गए कुछ जटिल और रचनात्मक कार्य किये हैं जिनमें सर्वप्रथम छात्रों को ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ाने के लिए 'रीच एंड टीच प्रोग्राम' की शुरुआत की है। दूसरा समर्पित शिक्षकों द्वारा डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से उनके निर्देशन में  रिकार्ड नए प्रवेश दर्ज किए गए हैं।  तीसरा खाद्य राहत केंद्रों पर बेसहारा और गरीब लोगों को भोजन सफलतापूर्वक उपलब्ध  किया गया है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण केंद्रों का आयोजन किया गया। उन्होंने इससे आगे सफलता के कदम आगे बढ़ाते हुए  खेल और फिटनेस के प्रति उनके जुनून ने छात्रों में उत्साह का संचार किया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों सहित छात्रों को प्रतिस्पर्धा और सीखने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए उनके द्वारा खेल के क्षेत्र में कई पहल की गई हैं।  आज सभी प्रशसंक और शिक्षा,खेल,कला,साहित्य,उद्योग,समाज सेवा और राजनैतिक जगत की जानी माने लोग डॉ. सुरेंद्र भंडोरिया को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दे रहें हैं। उनके शिक्षकों व समकक्षों ने भविष्य में उनके लक्ष्यों और दृष्टिकोणों को साकार करने के लिए शुभकामनाएं सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: