दरभंगा (आर्यावर्त संवादददाता) पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने आज एक बयान जारी कर कहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव के मामले को जानबूझकर उलझाया जा रहा। जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन के बीच तालमेल के अभाव के कारण संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पहले तो इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की बात कही और उसकी तैयारी भी शुरू की गई लेकिन अब अभी दरभंगा में ही इलाज करने की बात कही जा रही। पप्पू यादव के समर्थक इस बात को लेकर आक्रोशित हैं। पूर्व सांसद ने भी आशंका व्यक्त की है कि पटना के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने श्री यादव को पटना भेजने के फैसले में तत्काल बदलाव कर दिया है। श्री पप्पू यादव की पत्नीने भी कई तरह की आशंका व्यक्त की है। बहर हाल मामला जो भी हो पप्पू जी पूर्व सांसद एवं एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता है अतः उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार को तुरंत बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए कारण आम जनों के मन में निरर्थक संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही।
शनिवार, 15 मई 2021
दरभंगा : जिला एवं अस्पताल प्रशासन के बीच तालमेल का अभाव : विनोद चौधरी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें