जेवियर एलुमनी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन जयपुर में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 मई 2021

जेवियर एलुमनी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन जयपुर में

covid-center-jaipur
जयपुर . विश्व विख्यात संस्था है 'येसु समाज' यानी जेसुइट.जेसुइट के द्वारा जयपुर में संत जेवियर एण्ड कॉलेज संचालित है.इस मिशनरी स्कूल से उर्तीण विघार्थियों (passed students) ने एलुमनी एसोसिएशन बना रखा है.जो सामाजिक कार्य करने में आगे रहते हैं. संत जेवियर एण्ड कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल फादर रेमंड केरोबिन ने बताया कि जेसुइट के मान्यतानुसार स्कूलों में शिक्षा दी जाती है.उन्होंने कहा कि विरासत में मिशनरी स्कूलों के गुरूजनों के द्वारा शिक्षा मिली है,जो मानव सेवा करने की शिक्षा है.विरासत की शिक्षा ग्रहण करने वाले पूर्ववर्ती छात्र धरती पर उतारना शुरू कर दिये हैं.इनलोगों के प्रयास से जेवियर एलुमनी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.जिसका फीता काटकर मेडिकल एण्ड हेल्थ मिनिस्टर डॉ रद्यु शर्मा ने किया. फादर रेमंड केरोबिन के अनुसार कोविड-19 के संक्रमित सक्रिय रोगियों की बढ़ती संख्या,संक्रमण दर के परिपेक्ष्य में उपलब्ध संसाधनों का समुचित विवेकपूर्ण न्यायसंगत उपयोग किये जाने तथा आमजन को कोविड-19 संक्रमण की प्रारम्भिक अवस्था में ही उनके निवास स्थान के समीप ही कोविड-19 का उपचार /रेफरल सेवायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट स्थित धर्मशालाओं आदि को कोविड केयर सेंटर बनाने के संबंध में राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प 1(1)चिस्वा/202 दिनांक 09.05.2021 निर्देश प्रदान किये गये है. एलुमनी एसोसिएशन ऑफ संत जेवियर एण्ड कॉलेज जयपुर द्वारा उनके पत्र दिनांक 12.05.2021 द्वारा संत जेवियर कैम्पस, हथरोई फोर्ट जयपुर को कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के लिए निवेदन किया गया है.संस्था द्वारा कोविड संक्रमितों रोगियों का नि:शुल्क इलाज किये जाने के लिए निवेदन किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: