पटना : कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में नवगछिया स्टेशन के पास की गई बैरिकेडिंग को हटाने के मामले में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल समेत और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। केस के आईओ एसआई वीरेंद्र कुमार को बनाया गया है। इधर, डीआईजी सुजीत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है। मालूम हो कि मंगलवार की शाम विधायक गोपाल मंडल का काफिला स्टेशन रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान विधायक ने अपने सुरक्षा गाड़ी से बैरिकेडिंग हटवा दी थी। इसी मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है।
शुक्रवार, 7 मई 2021
बिहार : विधायक गोपाल मंडल पर कंटेनमेंट जोन हटाने के कारण प्राथमिकी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें