समुदाय में कोरोना वेक्सीनेशन,जाँच और उपचार के प्रति जनजागरूकता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 मई 2021

समुदाय में कोरोना वेक्सीनेशन,जाँच और उपचार के प्रति जनजागरूकता

covid-awareness
श्योपुर. स्वास्थ्य विभाग और महात्मा गाँधी सेवा आश्रम के साझा प्रयास से जिले मे की गई किल कोरोना अभियान एवं संपर्क कोविड 19 हेल्प लाइन सेवा की शरूआत. श्योपुर जिले मे कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में कैसे किया जाए? इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रही.जिला प्रशासन ने गैर सरकारी संस्था महात्मा गाँधी सेवा आश्रम से किल कोरोना अभियान में सहयोग मांगा.इस समय सरकार और संस्था मिलकर वर्तमान परिस्तिथि को ध्यान में रखते हुये समुदाय में कोरोना वेक्सीनेशन,जाँच और उपचार करने के प्रति जनजागरूकता पैदा कर रहे हैं.दोनों का सहयोग मिल रहा है. वर्तमान मे गांव स्तर पर फैले हुये वायरल,सर्दी,जुकाम और मलेरिया के उपचार के लिए समुदाय मे दवाई वितरण करने एवं लोगों को कोरोना महामारी को लेकर आ रही परेशानियों के समाधान के उद्देश्य से आज किल कोरोना अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर महोदय श्री राकेश श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल यादव कि उपस्तिथि  श्योपुर जिले के तीनों ब्लॉको श्योपुर , विजयपुर और कराहल में गई हैं. जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ,मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एल यादव,सिविल सर्जन डॉ आर बी गोयल,डॉ विष्णु गर्ग, डॉ जयनारायण सक्सेना, डॉ आशाराम करोरिया, डॉ योगेश यादव, डॉ प्रेमराज मीणा,डॉ शुमित्र भदौरिया एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम प्रबंधक जयसिंह जादोन,कार्यक्रम समन्यवयक अमित कुमार,अनुराधा अग्निहोत्री एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम की टीम उपस्थित रही. जिसमें कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा कहा कि स्वास्थ्य विभाग और महात्मा गांधी सेवा आश्रम की संयुक्त पहल बहुत ही सराहनीय है लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ साथ ही उपचार भी कराना अतिआवश्यक है समुदाय कोरोना माहमारी से डरा हुआ है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुँच रहा है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है गाँधी आश्रम और स्वास्थ्य विभाग का गांव- गांव पहुँच दवाई उपलब्ध कराने कि पहल बहुत ही सराहनीय है जिसका निश्चित ही सकारात्मक परिणाम निकालकर आयेगा. महात्मा गाँधी सेवा आश्रम के कार्यक्रम समन्यवयक अमित कुमार द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किल कोरोना अभियान को बल देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा जिले कि सभी 225 पंचायतों मे किल कोरोना अभियान 01 मई 2021 से 20 मई 2021 तक सघन रूप से चलाया जाएगा  जिसमे गांव गांव स्वास्थ्य विभाग के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे और इस दौरान समुदाय को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकारण कराने,कोरोना जाँच और कोविड पॉजिटिव आने पर घर पर ही उपचार करने के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही लोगों की हर कोरोना महामारी में आ रही समस्याओं का समाधान कोरोना हेल्प लाइन के माध्यम से हो सके इसके लिए महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा नम्बर 9681827450 ,7999174295 भी जारी किया गया हैं. जिससे समुदाय मे कोरोना के प्रति व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त कर भयमुक्त वातावरण निर्माण मे सहयोग किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में महात्मा गाँधी सेवा आश्रम द्वारा बड़े स्तर पर मास्क और साबुन वितरण किया जायेगा और साथ साथ मास्क का सही उपयोग और निदान और साबुन से हाथ के महत्त्व पर समुदाय को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रकार के बीमार व्यक्तियों को दवाई उपलब्ध कराई जायेगी. जिले के तीनों बी एम ओ द्वारा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें बड़ोदा से डॉ.सियाराम मीना ,डॉ रघुवीर मीणा, करहाल बी एम ओ डॉ. राजेन्द्र वर्मा और विजयपुर बी एम ओ डॉ ओ पी वर्मा जी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: