बेतिया : थोक एवं खुदरा दवा दुकानों की लगातार औचक जाँच कर रहा है धावा दल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 9 मई 2021

बेतिया : थोक एवं खुदरा दवा दुकानों की लगातार औचक जाँच कर रहा है धावा दल

  • * निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर दवा बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

raid-on-medicine-sell
बेतिया। जिले में कोविड-19 संक्रमण में उपयोगी विभिन्न आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी नहीं हो तथा आमजन को निर्धारित मूल्य पर दवा की उपलब्धता हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। गत दिनों विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को यह ज्ञात हुआ कि कुछेक दवा दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी की नीयत से दवाओं का शॉर्टेज बताया जा रहा है तथा अधिक मूल्य लेकर लोगों को दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दवाओं की कालाबाजारी रोकने तथा नीयत मूल्य पर आमजन को दवा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालयों में धावा दल का गठन करने का निर्देश दिया गया। उक्त धावा दल में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, औषधि निरीक्षक, पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा धावा दल को निर्देशित किया गया कि आपदा की इस घड़ी में जिलेवासियों को निर्धारित दर पर कोविड-19 जीवन रक्षक दवाएं यथा-Azithromycin, Doxycycline, VIT-C, Zinc, Ivermectin, DOLO, Dexamethasone, Enoxaparin उपलब्ध हो। इसके लिए नियमित रूप से थोक एवं खुदरा दवा दुकानों की विस्तृत जाँच सुनिश्चित की जाय। उक्त धावा दल द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार संबंधित अनुमंडल क्षेत्रों के थोक एवं खुदरा दवा दुकानों की औचक जाँच की जा रही है। जाँच के क्रम में स्टॉक पंजी, दवा की उपलब्धता, बिक्री दर आदि की सूक्ष्मता से जाँच की जा रही है। साथ ही दवा दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर ही दवा बिक्री करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के धावा दल में श्री संजय कुमार, डीसीएलआर, बेतिया, औषधि निरीक्षक, श्री अशोक कुमार, श्री नीरज कुमार एवं पुलिस अधिकारी, श्री मनोज कुमार हैं। वहीं नरकटियागंज अनुमंडल धावा दल में श्री अजय कुमार सिंह, डीसीएलआर, नरकटियागंज, औषधि निरीक्षक, श्री अविनाश पटेल, पुलिस अधिकारी, श्री रण विजय सिंह तथा बगहा अनुमंडल क्षेत्र के धावा दल में मो0 इमरान, डीसीएलआर, औषधि निरीक्षक, श्री अविनाश पटेल एवं पुलिस अधिकारी, श्री बबन सिंह को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: