पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया काॅर्डिनेटर संजीव सिंह ने पटना में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत एक साल से देश कोरोना संक्रमणकाल की दौर से गुजर रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी स्वास्थय विभाग की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के बदले चुनावी रैली और जुमलेबाजी में मशगूल रहे । श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध कर कहा कि देश को जुमलेबाजी नहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए समाधान चाहिए । श्री सिंह ने कहा कि सात वर्षों के शासनकाल में नरेन्द्र मोदी जी ने सिर्फ जुमलेबाजी कर देश की हालात ऐसी कर दी की कोरोना से संक्रमित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में जगह नहीं मिल रही और न ही मृत लोगों को दाह संस्कार के लिए शमशान में जिसके कारण मौजूदा हालात में लाशें गंगा जी में बहती मिल रही है । श्री सिंह ने कहा कि देश में पूर्ण रूप से सभी को वैक्सीन तक केन्द्र सरकार उपलब्ध नहीं कर पा रही और वैक्सीन मिल भी रही तो दोहरी मापदंड पर जबकि कोरोना संक्रमण ने गरीबों की कमर तोड़ दी है इसके वावजुद मोदी जी की सरकार सभी को फ्री वैक्सीन देने तथा लोगों को आर्थिक मदद करने के बदले प्रधानमंत्री के लिए नई आवास बनाने में करोड़ो रूपए लगा रही है । श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की नाकामी व केन्द्र सरकार की जीरो रणनीति ने देश को बर्बाद कर दिया ।
गुरुवार, 13 मई 2021
बिहार : देश को जुमलेबाजी नहीं समाधान चाहिए : संजीव सिंह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें