कोविड पीड़ित हर बच्चे की मदद करेगी सरकार : स्मृति ईरानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 26 मई 2021

कोविड पीड़ित हर बच्चे की मदद करेगी सरकार : स्मृति ईरानी

covid-effected-children-helped-smriti-irani
नयी दिल्ली 25 मई, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि सरकार हर उस बच्चे की मदद करेगी जिसके माता-पिता कोविड-19 महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। श्रीमती ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक अप्रैल 2021 के बाद से अभी तक 577 ऐसे बच्चों का पता चला है जिनकी माता - पिता की मृत्यु महामारी से हो गई है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की जानकारी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों ने दी है। उन्होंने कहा कि सरकार हर उस बच्चे की मदद करेगी जो इस समय कोविड-19 संकट में है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के उचित लालन-पालन का प्रबंध किया जाएगा और उन्हें शिक्षा में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर लगातार राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है और सप्ताहिक रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और चाइल्ड हेल्पलाइन तथा अन्य एजेंसियों की मदद से सभी जरूरी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: