सोना 1014 रुपये, चांदी 3,905 रुपये चमकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मई 2021

सोना 1014 रुपये, चांदी 3,905 रुपये चमकी

gold-siver-price-hike
मुंबई 09 मई, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के कारण घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने में 1,014 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 3,905 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखा गया। एमसीएक्स वायदा बाजार में गिरावट से उबरते हुये सोने की कीमत पिछले सप्ताह 1,014 रुपये यानी 2.12 प्रतिशत चढ़कर 47,751 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 1,288 रुपये यानी 2.70 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिवस पर 47,719 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में कोविड—19 और लॉकडाउन के कारण सोने की मांग कम है लेकिन विदेशों में रही तेजी से इसे समर्थन मिला। वैश्वि​क स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 62.50 डॉलर यानी 3.41 प्रतिशत चमककर 1,81.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 63.20 डॉलर की गिरावट के साथ शुक्रवार को 1,832 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 3,905 रुपये यानी 5.47 प्रतिशत महंगी हुई और सप्ताहांत पर 71,429 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 4,033 रुपये चढ़कर 71,480 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.55 डॉलर की साप्ताहिक मजबूती के साथ 27.48 डॉलर प्रति औंस पर रही।

कोई टिप्पणी नहीं: