श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी भारतीय टीम : गांगुली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 मई 2021

श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी भारतीय टीम : गांगुली

india-will-play-in-sri-lanka-3-odi-3-t20-ganguly
नयी दिल्ली, 10 मई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम इस सीजन सीमित ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, हालांकि इस सीरीज की सटीक तारीख अभी तक अस्पष्ट है, लेकिन गांगुली ने यह स्पष्ट किया है कि इस दौरे पर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार भारत को जुलाई में श्रीलंका में तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं। जो मूल रूप से गत वर्ष जून में खेले जाने थे, लेकिन कोरोना महामारी केारण दौरे को रद्द कर दिया गया था। अगर एफटीपी के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज खेली जाती है तो अभी तक भारत की संभावित टीम भी स्पष्ट नहीं है। वहीं अगर जुलाई में यह दौरा होता है तो इसकी पूरी संभावना राष्ट्रीय चयन समिति अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बजाय टीम में नए खिलाड़ियों को चुने। गांगुली ने स्पोर्टस्टार के साथ एक साक्षात्कार में भारत की टेस्ट श्रृंखला के साथ-साथ शेष आईपीएल 2021 के इंग्लैंड में आयोजित होने की संभावना के बारे में कहा, “ ऐसा नहीं है। भारत को तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए श्रीलंका जाना है। इस दौरान 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन जैसे कई खतरे हैं। आईपीएल भारत में भी नहीं हो सकता है। इसके लिए क्वारंटीन को संभालना मुश्किल है। इतना जल्दी यह नहीं कहा जा सकता कि हम आईपीएल को पूरा करने के लिए कैसे एक खिड़की और आयोजन स्थल ढूंढ़ सकते हैं। ” वर्तमान योजना अनुसार चार स्टैंड बाय खिलाड़ियों सहित 20 सदस्यीय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और फिर उसके इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलने की उम्मीद है। उधर श्रीलंका को भी जून में इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना है। 23 जून से चार जुलाई तक आयोजित इस दौरे पर वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगा। भारत की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 13, 16, 19 जुलाई को होगी जबकि टी 20 मुकाबले 22, 24, 27. जुलाई को होंगे। इन मुकाबलों के स्थल अभी निर्धारित नहीं किये गए हैं। समझा जाता है कि भारत के वर्ल्ड टेस्ट सीरीज चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाले सफ़ेद बॉल के खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार भारत की सफ़ेद बॉल की टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को वहां से निकलेगी। श्रीलंका पहुंचने पर भारतीय टीम को एक सप्ताह लम्बे क्वारंटीन में रहना होगा जो दो हिस्सों में बंटेगा। पहला हिस्सा तीन दिन के सख्त क्वारंटीन का होगा जिसमें वे अपने होटल के कमरों में रहेंगे , इसके बाद अगले चार दिनों में वे ट्रेनिंग कर सकेंगे लेकिन उनका मूवमेंट होटल और मैदान तक ही सीमित रहेगा। बायो बबल की सुरक्षा के लिए दर्शकों को सीरीज के लिए अनुमति नहीं होगी , यह मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी के बाद भारत का पहला श्रीलंका दौरा होगा। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा , ऋषभ पंत , जसप्रीत बुमराह , रवींद्र जडेजा ,लोकेश राहुल और कुछ अन्य खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होंगे लेकिन चयनकर्ता उन खिलाड़ियों में से चुन सकते हैं जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर राहुल चाहर जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: