झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

समाजिक संगठनो ने पारा चिकित्सालय को भेट कि कोराना दवाई किट


jhabua news
पारा । नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो व समाजसेवियो के सहयोग से आज बुधवार को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा को पांच सौ से ज्यादा कोरोना दवाई कि किट तहसीलदार व चोकी प्रभारी कि उपस्थिति मे भेट कि गई। गत दिनो नगर के समाजसेवी द्वारा पारा सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र को 5 लिटर आक्सीजन कन्सेंटर भेट कि थी। तब जहसीलदार आशिष राठोर ने सभी गणमान्य नागरीक से अपिल कि थी। बढते संकगमण के मद्दे नजर कोरोना किल के लिए दवाई किट कि भी जरुरत पढ सकती हे। इसलिए सभी लोग इस दिशा मे भी कार्यकरे। तहसीलदार श्री राठोर कि इस पहल पर पारा नगर के सभी समाजसेवी सामाजिक संगठन व गणमान्य नागरीको कि तरफ आज बुधावार को रामा तहसीलदार आशिष राठोर पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत कि उपस्थिति मे सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द के चिकित्सक डा ऐ एस खान व कोरोना वारिर्यस डा के एस डोडवा को 525 कोरोना मेडिसिन किट भेट कि गई। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश छाजेड , प्रकाश तलेसरा,राजेन्द्र पगारीया, सुभाष कांकरिया सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठोड, श्री नवयुवक परिषद के अध्यक्ष दिलीप कोठारी हाकिम भाई जादलीवाला सहीत कई गणमान्य नागरीक उपस्थित थै।


इनके सौजन्स से भेट किगई किट--

अभा नवयुवक परिषद परिवार की ओर से 101, तहसीलदार आशीष राठौड़, पारा चैकी प्रभारी श्याम कुमावत, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा , सुभाष कंकरियां, सकल व्यापारी संघ ने अपनी ओर से 50 - 50  साथ ही बोहरा समाज, मुस्लिम पंच, प्रकाश छाजेड़,राजेन्द्र कोठारी 25-25 पटवारी नरेंद्र सांवरिया ग्राम पंचायत पार राजेन्द्र पगारिया,21-21 व नितिन राठौड़ ने 11 किट अपनी ओर से दी।


बोहरा समाज ने मनाई ईद सबके लिए दुआ मांगकर दिया एकता व भाईचारे का संदेश


jhabua news
थांदला। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा मनाया जाने वाला पवित्र रमजान आज ईद की मुबारकबाद देकर समाप्त हुआ। इस बार सभी ने अपने घरों को ही ईबातगाह बनाकर रोज नमाज अदा की। धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल मौला के प्रवचन व उनके सन्देश को  लाइव प्रसारण द्वारा घर घर देखा व सुना गया। समाज के आमिल शेख अली हुसैन खेरीवाला व अलीहुसेन नाकेदार, मुर्तुजा भाई कल्यानपुरावाला ने बताया कि रमजान के दौरान धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल मौला साहब की वाज (कथा) प्रतिवर्ष सामूहिक रूप से समाज जनों द्वारा मस्जिद में सुनी जाती थी वही अन्य धार्मिक आयोजन भी होते थे, परंतु इस वर्ष कोरोना के संक्रमण दौर में नगर के नाकोड़ा केबल ऑपरेटर कमलेश लोढ़ा व युवा अब्देमनाफ, अबे तमीम, मोहम्मद पूनावाला की सहायता से लाईव प्रसारण कर सैयदना साहब की वाज को घर बैठे समाज जनों ने सुना। वही सभी समाजजनों ने अंतिम रोजा रखकर आज ईद मनाते हुए विश्व कल्याण की भवना से अल्लाहताला से सकल विश्व से वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द मुक्त होने की दुआ मांगते हुए अमन व भाईचारे की मिसाल पेश की।


10 वर्ष के अमन ने पूरे माह रोजे रखकर मांगी सबके लिए दुआ 


jhabua news
थांदला । नगर के 10 वर्ष के अमन शेख पिता साजिद शेख ने अभी तक 28 रोजे पूरे रखें इस नन्हे मासूम बच्चे ने इतनी तेज गर्मी में भी अल्लाह को राजी करने के लिए पूरे रोजे रखे हमारे संवाददाता ने जब इस बच्चे से बात की तो उसने बताया कि मैं रोजे रखकर अल्लाह की इबादत कर रहा हूं एवं शहरी के वक्त एवं रोजे इफ्तार खोलने के वक्त दोनों टाइम अल्लाह से एक ही दुआ कर रहा हूं कि अल्लाह ताला हमारे हिंदुस्तान में जो यह बीमारी चल रही है इसे पूरी तरह से खत्म कर दें एवं सभी की हिफाजत फरमाएं इस प्रकार दोनों वक्त में यह दुआ अपने रब से मांग रहा हूं इस नन्हे मासूम बच्चे की हिम्मत की दात देना चाहिए उसके दादा शहजाद शेख से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा पोता अपनी मर्जी से अभी तक के 28 रोजे रख लिए हैं यह कारनामा हमारे शेख परिवार में एक मिसाल है शेख परिवार के इस नन्हे बच्चे ने अभी तक के पूरे रोजे रखे मेरा मालिक इसकी हिफाजत फरमाए आमीन।


थांदला पुलिस ने चोरी का माल खरीदते दो आरोपी को किया गिरफ्तार 


jhabua news
थांदला। दिनांक 11 मई 2021 को दो मुखबिरो से थाना प्रभारी अनिल बामनिया को सूचना मिली की बस स्टैंड पर विक्रम  भदाले एवं लाखिया खाली के पास एवं हितेश भाबोर द्वारा चोरी का माल खरीदते हैं और अपने अपने गोदामों में छुपा कर रखा हुआ है , सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान ैक्व्च् महोदय थांदला मनोहर गवली जी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया । एक टीम  मैं उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी ,सहा. उपनिरी. महावीर विश्वकर्मा ,प्रधान आरक्षक अशोक गिरवाल ,आरक्षक चंद्रभान सिंह को शामिल किया गया तथा दूसरी टीम में उप निरीक्षक पी एस डामोर ,उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक रामदास, आरक्षक राहुल को शामिल किया गया। पहली टीम उप निरीक्षक सोहन सिंह सोलंकी को अपनी टीम के साथ पेटलावद रोड विक्रम बढ़ा ले  भदाले के भंगार के गोदाम पर पहुंचे , जहां पर एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछते विक्रम  पिता रतनलाल भदाले उम्र 51 साल निवासी  कला जी  मंदिर के पास थांदला का रहने वाला बताया तथा भंगार की दुकान को स्वयं द्वारा संचालित करना बताया, मुखबीर की सूचना की तस्दीक हेतु गोदाम के अंदर पहुंचे ,जहां लोहे के सरिए 4 कुंटल कीमती ₹40,000 के नए टायर 12 नग कीमती 1,25,000 रुपए का तथा इंजन ऑयल 208 लीटर के तीन लोहे के ड्रम ,एक प्लास्टिक का स्पेशल इंजन ऑयल का 210 लीटर ,एक छोटा इंजन ऑयल ड्रम 50 लीटर , 18 किलो गिरीश की बाल्टी  कीमती 179500 रुपए का इस प्रकार कुल कीमती माल  344500 रुपये का माल बरामद किया गया उक्त माल के संबंध में पूछने पर किसी प्रकार के कागजात ,रसीद पेश नहीं कर पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया जो माल  चोरी का संकाशपद होने से धारा 41( 1)(4), 102  दंड प्रक्रिया संहिता  एवं  379 भारतीय दंड संहिता का दंडनीय अपराध होने से उक्त माल को विक्रम पिता रतनलाल भदाले से जप्त किया जाकर उसे समक्ष गवाह के मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, तथा जप्त माल एवं गिरफ्तार आरोपी के वापस थाने आए और आरोपी  विक्रम ले भर डाले गोदा ले भादाले  के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 1  धारा  41(1)(4),  102 जाप्ता फौजदारी व 379 भादवी का तैयार किया गया है , जो आरोपी को  बाद न्यायालय पेश किया जाएगा। दूसरी टीम पी एस डामोर हितेश भाबोर के भंगार के गोदाम नवापाड़ा पहुंचे जहां एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछते हितेश भाबोर पिता मीकू भाबोर निवासी सरदार पटेल मार्ग थांदला का होना बताया तथा भंगार की दुकान को स्वयं संचालित करना बताया मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु भंगार की दुकान में तलाशी लेते लोहे के सरिए 4 कुंटल मिला जो कीमती 40,000 रुपये का है। उक्त माल के संबंध में हितेश भाबोर से पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तथा किसी प्रकार का कोई कागजात और रसीद भी पेश नहीं कर पाया उक्त माल चोरी  का संकास्पद होने पर धारा 41(1)( 4 )एवं 102  दंड प्रक्रिया संहिता  व 379 भादवी मैं उक्त 4 कुंटल लोहे के सरियों को हितेश पिता मीकू भाबोर निवासी सरदार पटेल मार्ग थांदला को से जप्त किया जा कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापस थाने आए एवं आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 2 धारा 41(1 )(4)102 दंड प्रक्रिया संहिता एवं 379 भादवी का तैयार किया गया है जो बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जावेगा, दोनों टीमों द्वारा दोनों आरोपियों से थांदला पुलिस द्वारा कुल ₹388500 का चोरी का माल बरामद किया गया है उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अनिल बामनिया ,प्रधान आरक्षक अमित बघेल, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी ,पी एस डामोर, लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक महावीर विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक अशोक गिरवाल ,आरक्षक चंद्रभान सिंह ,आरक्षक राहुल ,सोहन अक्षय कुमार का  सराहनीय योगदान रहा है उपरोक्त दोनों टीमों के सदस्य एवं थाना प्रभारी अनिल बामणिया का  अच्छे कार्य करने के लिए मनोबल  बनाए रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा पृथक से पुरस्कृत करने  की घोषणा की गई है।


कोरोना संक्रमण रोकने में मदद हेतु समाजसेवी श्री लाखनसिंह सोलंकी द्वारा 300 पीपी कीट एवं 130 डेडबाॅडी कीट प्रदान किये गए-


jhabua news
झाबुआ,। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मदद हेतु जनसहयोग जिले के समाजसेवी, राजपूत समाज के पदाधिकारी एवं यूवा उद्योगपति श्री लाखनसिंह सोलंकी द्वारा सिविल अस्पताल पेटलावद हेतु 300 पीपी कीट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद को प्रदान किये एवं जिला अस्पताल झाबुआ को 130 डेडबाॅडी कीट प्रदान किये गये। जिला प्रशासन को जनसहयोग के माध्यम से निरन्तर समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्री लाखन सिंह सोलंकी को धन्यवाद दिया है एवं कोरोना संक्रमण काल में श्री सोलंकी की सतत भागीदारी के लिये प्रशंसा की है। पेटलावद एस.डी.एम. श्री शिशिर गेमावत द्वारा भी श्री सोलंकी द्वारा इस संक्रमण काल में मदद के लिये धन्यवाद दिया है।


कोविड संक्रमण के दौरान मध्यान्न भोजन का वितरण


झाबुआ। मध्यान्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के तहत माह दिसम्बर 2020, जनवरी, फरवरी 2021 तक 74 दिवसों हेतु स्कुल शिक्षा पोर्टल पर दर्ज छात्रों की संख्या के आधार पर खाद्यान्न जारी किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यालय पत्र क्र/2282/एमडीएम/जि.प./दिनांक 11/5/2021 में माह दिसम्बर 2020 के 26 दिवस, जनवरी 2021 के 25 दिवस, फरवरी 2021 के 23 दिवस इस तरह प्राथमिक शाला 74 दिवस जिसकी दर 100 ग्राम कुल खाद्यान्न गेहूॅ 6100 ग्राम एवं चावल 1300 ग्राम कुल 7400 ग्राम खाद्यान प्रदान किया जा रहा है एवं इसी तरह माध्यमिक विद्यालय के माह दिसम्बर 2020, जनवरी 2021, फरवरी 2021 में 74 दिवस का गेहूंॅ 9150 ग्राम एवं चावल 1950 ग्राम इस तरह 11,100 ग्राम खाद्यान्न का वितरण किया जावेगा। श्री जैन द्वारा निर्देश दिये गये की कोरोना प्रोटोकाल के तहत बच्चों को एक जगह एकत्र कर खाद्यान्न का वितरण नहीं करें।


सिविल अस्पताल थांदला में आॅक्सीजन प्लांट लगाने में जन सहयोग कीे राशि 15 लाख जिला प्रशासन को सौंपे


jhabua news
झाबुआ,। सिविल अस्पताल थांदला में जन सहयोग से आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिये रूपये 15 लाख की राशि जिला प्रशासन को भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, नगर पंचायत थांदला के अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, भाजपा जिला महामंत्री श्री श्यामाजी ताहेड, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री विश्वास सोनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री गोलु उपाध्याय, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल भंसाली, श्री नितिन नागर, सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पोपट गंग, कपडा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राजू सोनी द्वारा प्रदान किए गये। सिविल अस्पताल थांदला में आॅक्सीजन प्लांट अधिकतम 7 दिवस में प्रारम्भ हो जाएगा। ऐसे प्रयास किए गए है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा बताया गया कि अतिशीघ्र सिविल अस्पताल थांदला को एक एम्बुलेंस भी प्रदान करने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं। जो जल्दी ही प्रदान कर दी जाएगी। मण्डल अध्यक्ष श्री गोलु उपाध्याय के द्वारा दो आईसीयू की मांग की गई है एवं भाजपा जिला-उपाध्यक्ष श्री विश्वास सोनी द्वारा डीजिटल एक्सरे मशीन प्रदान करने की कार्यवाही करने की मांग की गई है एवं सिविल अस्पताल थांदला में पर्याप्त स्टाॅफ पूर्ति के लिये श्री नितिन नागर एवं श्री अनिल भंसाली ने ज्ञापन दिया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनसहयोग के लिये धन्यवाद दिया एवं ज्ञापन के संबंध में एक दो माह में कार्यवाही कर पूर्ति करने का आश्वस्थ किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी.एस.ठाकुर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


कलेक्टर टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जिला टीकाकरण केन्द्र बुनियादी स्कुल पहुंचे एवं यहां की व्यवस्था देखी। वर्तमान में पोर्टल पर टीकाकरण के लिये निर्धारित अवधि होने पर ही टीका लगाया जा रहा है। यह व्यवस्था का अवलोकन किया। यहां पर सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: