'हम हो गए तुम्हारे' में नजर आयेगी खेसारी-काजल की जोड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 10 मई 2021

'हम हो गए तुम्हारे' में नजर आयेगी खेसारी-काजल की जोड़ी

khesari-kajal-new-movie
मुंबई, 10 मई, भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी की जोड़ी फिल्म 'हम हो गए तुम्हारे' में नजर आयेगी। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फ़िल्म 'हम हो गए तुम्हारे' का निर्माण यशी फिल्म्स और कनक पिक्चर्स लिमिटेड ने किया है। कहा जा रहा है कि खेसारी-काजल की शूट हुई यह सबसे आखरी फ़िल्म थी, जिसकी शूटिंग लंदन के खूबसूरत लोकेशन में हुई है। फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, संजय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं। फ़िल्म 'हम हो गए तुम्हारे' की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें काजल राघवानी के साथ खेसारीलाल यादव की केमेस्ट्री देख कर कोई सोच भी नहीं सकता है कि इनके बीच कोई खटास है। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। अभय सिन्हा ने बताया कि यह प्योर रजनीश मिश्रा स्टाइल की फिल्म है, जो भोजपुरी दर्शकों के लिए ट्रेड मार्क बन चुका है। फ़िल्म कमाल की है। लंदन के लोकेशन में फ़िल्म की शूटिंग करने में हमें काफी कम्फर्ट मिला और हमने अपनी फिल्मों में उन खूबसूरत दृश्यों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जो आम भोजपुरी फिल्मों में नहीं होती है। ” गौरतलब है कि 'हम हो गए तुम्हारे' में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ महिमा गुप्ता, हिंडोला चक्रवर्ती, रमनदीप कौर, संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव एवं पद्म सिंह की भी अहम भूमिकायें है। 

कोई टिप्पणी नहीं: