कल यूरोपीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 मई 2021

कल यूरोपीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे मोदी

modi-will-join-european-union-meeting
नयी दिल्ली 06 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर शुक्रवार को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे। भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा करेंगे। अभी यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता पुर्तगाल के पास है। श्री मोदी यूरोपीय संघ के सभी 27 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ इस बैठक में भाग लेंगे। यूरोपीय संघ +27 की इस प्रारूप में इससे पहले केवल एक बार इस साल मार्च में बैठक हुई थी। बैठक में शामिल होने वाले नेता कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सहयोग, स्थायी और समावेशी विकास को बढ़ावा देने, भारत-यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की यह बैठक यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के सभी नेताओं के साथ चर्चा करने का एक अभूतपूर्व अवसर है। राजनीतिक दृष्टि इस बैठक को महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है। इससे पिछले वर्ष हुए 15वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के बाद से आपसी संबंधों में आयी तेजी में और मजबूती आयेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: