जी-7 शिखर बैठक में भाग लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 मई 2021

जी-7 शिखर बैठक में भाग लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे मोदी

modi-will-not-participate-in-g-7
नयी दिल्ली 11 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड-19 महामारी की विभीषिका को देखते हुए ब्रिटेन में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है जिसकी वह सराहना करते हैं। लेकिन देश में कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए श्री मोदी व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं जाएंगे।” समझा जाता है कि श्री मोदी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शिरकत कर सकते हैं। जी-7 की 47वीं शिखर बैठक का आयोजन 11 से 13 जून तक ब्रिटेन के कॉर्नवाल में होना है। जी-7 की अध्यक्षता इस समय ब्रिटेन कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: