मुंबई, 15 मई, भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े और अभिनेता खेसारी लाल यादव का गाना जवानी जर्दा के पान रिलीज हो गया है। पाखी हेगड़े का जलवा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक पर सर चढ़ कर बोल रहा है। यही वजह है कि आज उनका एक और गाना जवानी जर्दा के पान रिलीज होने के साथ ही वारयल हो गया है। इस गाने में पाखी के साथ खेसारीलाल यादव भी हैं। पाखी हेगड़े और खेसारीलाल यादव की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। पाखी हेगड़े ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जिस तरह से अपने मेरे पिछले गाने बंगलिनिया को बेहद प्यार दिया, उसी तरह इस गाने को भी आशीर्वाद दिया है। मुझे आपसे और भोजपुरी से बहुत प्यार है, इसलिए आपसे दूरी गवारा नहीं। खेसारीलाल यादव के साथ मेरा यह दूसरा गाना है। आप इसे भी पिछले गाने से भी ज्यादा हिट बनाइए। ” गौरतलब है कि 'जवानी जर्दा के पान' को पीआरए फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस खूबसूरत गाने को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। फीट पाखी हेगड़े का है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है। निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं जबकि कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी है।
शनिवार, 15 मई 2021
पाखी और खेसारीलाल का गाना जवानी जर्दा के पान रिलीज
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें