सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 मई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

मनरेगा योजना से 26 मजदूरों को गांव में ही मिला रोजगार, कोरोना कर्फ्यू में मजदूरों के लिए मनरेगा योजना बनी मददगार


sehore news
मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मनरेगा योजना अंतर्गत गाँव में ही  रोजगार पाकर श्रमिक वर्ग खुश है। जिले के आष्टा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैना में मनरेगा योजना अंतर्गत 2 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें 26 श्रमिकों को रोजगार का अवसर मिला है। इससे कोरोना कर्फ्यू रोजगार मिलने से परिवार का भरण-पोषण मैं उन्हें परेशानी नहीं आ रही है। योजना अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों का कहना है कि मनरेगा योजना से हमें गांव में ही काम करने का अवसर मिला है।  शासन द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए आभार मानते हैं। कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय अवधि में पूरा हो जाए इसके लिए पंचायत अधिकारी श्री अशोक कुमार मंगरोलिया, ब्लॉक समन्वयक,स्वच्छ भारत मिशन ग्रा. श्री गौरव सिंह राठौड़  द्वारा  निरीक्षण कर कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा रहा है।


योग से होम आइसोलेशन मरीजों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ


sehore news
कोविड-19 से संक्रमित ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में है, उनका मनोबल बढ़ाने तथा स्वास्थ्य लाभ के लिये राज्य शासन द्वारा "योग से निरोग" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश अनुसार जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षकों द्वारा योग एवं प्रणायाम कराया जा रहा है। आइसोलेशन मरीजों को योग करने के लिए प्रोत्साहित कर उनको योग के फायदे योग प्रशिक्षकों द्वारा बताये जा रहे हैं।


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद औषधि का वितरण 


कोरोना संक्रमण से बचाव तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा जिले में आयुष संस्थाओं द्वारा त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को जिले भर में कुल 1829 लोगों को त्रिकटु चूर्ण 574, होम्योपैथी के 1067 एवं यूनानी औषधि के 188 पैकेट वितरित किए गए। आयुष विभाग द्वारा सीहोर विकासखंड अन्तर्गत 655 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 419,  होम्योपैथी औषधि के 212 पैकेट एवं यूनानी औषधि के 24 पैकेट वितरित किए गए। इसी प्रकार आष्टा अन्तर्गत 225 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 36, होम्योपैथी औषधि के 119 एवं यूनानी औषधि के 70 पैकेट वितरित किए गए। बुधनी अन्तर्गत 528 व्यक्तियों को होम्योपैथी औषधि  के 528 पैकेट वितरित किए गए। इछावर अन्तर्गत 298 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 60, होम्योपैथी औषधि के 168 एवं यूनानी औषधि के 70 पैकेट वितरित किए गए। नसरुल्लागंज अन्तर्गत 123 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 59, होम्योपैथी के 40 एवं यूनानी औषधि के 24  पैकेट वितरित किए गए।  जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह लोधी ने जानकारी दी कि आयुष विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार विगत वर्ष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण घर-घर जाकर किया गया था। वर्तमान में भी इन औषधियों का वितरण संस्था स्तर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।


सैंपलिंग कार्य के दौरान उपस्थित रहे एसडीएम श्री वर्मा 


sehore news
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य क्षेत्रों में एसडीएम श्री रवि वर्मा की उपस्थिति में संदिग्ध मरीजों के कोरोना सेंपल लिए गए। सर्वे टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि सर्दी, जुखाम, खांसी सहित अन्य छोटे-मोटे लक्षण होने पर लापरवाही न बरतें तुरंत जांच कराएं एवं उपचार लें। क्योंकि सावधानी ही कोरोना संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण उपाय है। 


वर्तमान परिस्थिति मे भी आजीविका मिशन द्वारा युवाओं का किया जा रहा प्लेसमेन्ट 


sehore news
जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले के युवाओं को नौकरी से जोड़ने का काम किया जा रहा है।  मंगलवार को मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से डीडीयूजीकेवाई योजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों की 12 युवतियों को 18 हजार रुपये के मासिक वेतन पर ट्रांईडेन्ट कंपनी बुदनी में प्लेसमेन्ट के लिए रवाना किया गया। एनआरएलएम डीपीएम श्री दिनेश बरफा ने जानकारी दी कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह के मागदर्शन में इन सभी युवतियों ने तीन माह का प्रशिक्षण डीडीयूजीकेवाई योजना अन्तर्गत संचालित ग्रामोद्योग संस्था से पूर्ण किया है और प्रशिक्षण उपरांत ट्रांईडेन्ट से भर्ती सेल के अधिकारी द्वारा दस्तावेज परीक्षण एवं आवश्‍यक समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर 12 युवतियों का मशीन ऑपरेटर के पद पर चयन किया है। नौकरी पर जाने वाली सभी युवतियों के चेहरों पर एक अलग की खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि जिले में ही 18 हजार रुपये माह वेतन पर नौकरी मिलेगी। हम और हमारे माता-पिता बहुत खुश हैं। जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम बोरखेडा गरीब परिवार की कु. भावना मालवीय पिता श्री दुलीचंद का कहना है कि अनके माता-पिता बहुत खुश है और खुशी-खुशी भेजते हुये कहते है कि मेरी बेटी ने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। इस मौके पर एनआरएलएम डीपीएम श्री दिनेश बरफा, जिला प्रबंधक ओपी कुशवाह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
sehore news


किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण 


कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए संचालित किल कोरोना अभियान के तहत संपूर्ण जिले में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। रेहटी में सर्वे टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों को दवाईयां प्रदान की। साथ ही उन्हें मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरुक किया।


संयुक्त दल ने तीन स्थानों पर रुकवाया बाल-विवाह


sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस तथा चाईल्ड लाईन के संयुक्त दल ने बाल-विवाह की सूचना मिलने पर तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर बाल-विवाह रुकवाया। इसके साथ ही उन्होंने बालिकाओं के माता-पिता को कम उम्र में विवाह करने से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए व्यस्क होने पर ही विवाह करने की समझाइश दी गई। माता-पिता ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए 18 वर्ष की उम्र के बाद ही बालिकाओं का विवाह करने का वचन दिया। संयुक्त दल को ग्राम टिटोरा में नाबालिकों के विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, श्री प्रफुल्ल खत्री एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री प्रदीप चौहान,  चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री राजेन्द्र सिंह शामिल थे। 


श्यामपुर अन्तर्गत माइक्रो कंटेनमेंट एरिया का एसडीएम ने किया निरीक्षण


sehore news
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं। श्यामपुर तहसील अन्तर्गत एसडीएम श्री रवि वर्मा ने माइक्रों कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने किल कोरोना अभियान की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में लोगों की आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।


राज्य शासन ने दिये ब्लैक फंगस से जुड़े मामलों की जानकारी देने के निर्देश


पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के प्रकरण सामने आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में जिला वार सूची प्रेषित करें। जारी निर्देशों के अनुसार अस्पतालों के साथ साथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती ऐसे मरीज़ जिन्हें रेम्डिसिविर इंजेक्शन दिया गया है तथा जिन्हें डायबिटीज़ की बीमारी है। इसके साथ ही वे सभी मरीज़ जो कोरोना का उपचार पाकर ठीक हो गए हैं परंतु उन्हें रेम्डिसिविर इंजेक्शन दिया गया था और उन्हें शुगर की बीमारी है। इस प्रकार पोस्ट कोविड मरीज़ों की भी सूची चाही गई है जो डिस्चार्ज होकर घर पहुँच चुके हैं।    


आज 150 व्यक्ति रिकवर हुए, कुल रिकवर की संख्या 8323, जिले में 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 862


पिछले 24 घंटे के दौरान 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 26 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो शीतल विहार, डीडी स्टेट, गंज बजरिया, अवधपुरी, दशहरा वाला बाग, जमोनिया बाड़ी कस्बा, वैशाली नगर, चाण्क्यपुरी, नेहरु कॉलोनी, गंज, सिंधी कॉलोनी, देवनगर, इंदौर नाका, भोपाल नाका, इंद्रानगर के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बड़नगर, बाईबोड़ी, सतराना, बालागांव, सेमलादांगी, पटरानी, गोपालपुर, इमलाड़ा, दिगवाड़, बोरखेड़ा, रिछाड़िया, आईटीआई नसरुल्लागंज के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 14 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति ब्रिजिशनगर, आमलानवाबाद, भाउखेड़ी, वीरपुर डेम, खेरी, रामनगर, गुराड़ी, इछावर के वार्ड नंबर 12, 14, खमलाए, ढाबलाराय, नीलबड़ के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 16 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति चैनपुरा, श्यामपुर, मोगराराम, आमलापुरा, पीपलिया मीरा, मुलानी, फूल मोगरा, दोराहा, नापलाखेड़ी, धाईखेड़ा, निपानिया, जमोनिया, लसरुड़िया परिहार के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बुधनी वार्ड नंबर 06, 07, 08, गुराड़िया, रेहटी, खेरी सिलेगना, सतराना, बकतरा, नांदनेर, रिझाड़िया, नानवेट, जोनतला, होलीपुरा, शाहगंज, जहाजपुरा, न्यू कॉलोनी, बड़ा सिलेगना के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 26 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो खोखरी, अबदुलापुरा, बागेर, लौरासकला, अलीपुर, अमीरपुर, निपानिया कला, वापचा बरामद, साई कॉलोनी, अरनियाकला, चौपाटी, सुभाषनगर, बनखेड़ी, खाचरोद, अदालत रोड़, इंद्राकॉलोनी, मयूर कॉलोनी, टिटोरिया, मुकाती कॉलोनी, मालवीय नगर, भौंरा बाकल, अरनिया जोहरी, मोगली, अरनिया राम के निवासी हैं। जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 डीसीएचसी में उपचार हेतु भर्ती एक संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्कों की कुल संख्या 115 हो गई है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9300 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 862 हैं। आज 150 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 8323 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है । आज 1875 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 273, श्यामपुर से 325, विकासखंड नसरुल्लागंज से 250, आष्टा से 430 एवं बुदनी विकासखंड से 380 तथा इछावर से 217 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 117516 हैं जिनमें से 106270 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 654 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1875 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।


आमजन लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जिले के कोविड अस्पताल संबंधी जानकारी


जिलेवार कोविड अस्पताल सम्बन्धी जानकारी हेतु आम नागरिकों की सुविधा के लिये लिंक उपलब्ध कराई गई है। लिंक के माध्यम से आमजन जिले में स्थित कोविड अस्पतालों की सूची, बिस्तरों की उपलब्धता, अस्पतालों के नोडल अधिकारियों की जानकारी एवं देयक शुल्क संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी प्राप्त करने के लिये http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility.bed.occupancy. पर क्लिक करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: