पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल हुए विपक्ष की बैठक के बाद अब एक बार फिर से बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए लगभग आधे घण्टे तक बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लग रहे सबसे बडे़ आरोप पर जबाव देते हुए कहा कि मुझसे सरकार के लोग सवाल पूछे जाते हैं कि मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा, इसके लिए भी उनकी ही सरकार जिम्मेदार है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मेरे घर से बाहर निकलते ही सरकार मुझ पर 307 का केस कर देती है। आरोप लगाया जाता है कि मेरे कारण भीड़ जुटती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मैं घर से बाहर कैसे निकले ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनको अनुमति दे वह बाहर निकल कर लोगों की सहायता करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो हम पर केस दर्ज कर दिया गया। साथ ही एक आरोप पर उन्होंने कहा कि इस महामारी में राजद के अलावा और किसी पार्टी के विधायक लोगों की सहायता नहीं कर रहे हैं। दूसरे दलों के लोग बस बैठ कर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही रही है। उन्होंने यह किसी से छिपा नहीं है कि बिहार की हालत क्या है। हर जगह लाशों के ढेर लगे हुए हैं जो बिहार की सच्चाई की बयां करती है। उन्होंने कहा कि यहां कहीं भी मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है। फिर भी सरकार बड़े – बडे़ दावे कर उन्होंने कहा कि राजद द्वारा सरकार को 17 अप्रैल को राज्यपाल की बैठक में सरकार को 30 से अधिक सुझाव दिए थे लेकिन सरकार ने इसे मानने से इंकार कर दिया अब वो लोग उल्टा आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष काम करने नहीं दे रही है।
सोमवार, 17 मई 2021

बिहार : निकलते ही सरकार मुझ पर 307 का केस कर देती है : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें