बिहार : टीका एक्सप्रेस करेगी कोरोना जांच देगी वैक्सीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 25 मई 2021

बिहार : टीका एक्सप्रेस करेगी कोरोना जांच देगी वैक्सीन

tika-express-bihar
पटना : कोरोना महामारी के कारण लोगों के बीच हो रही परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच और टीकाकरण को लेकर बड़ी पहल की है। बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर गांवों में चलंत जांच वैन दौड़ेगी जो कोरोना की जांच कर 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट भी देगी। वहीं इसके साथ ही 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस भी चलेगी। ऐसे में अब रोजाना 1.5 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच होगी। वही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का टीकाकरण भी आसानी से होगा। यह टीका एक्सप्रेस आज से चलेगी। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चलंत रथ के माध्यम से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका दिलाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा गया है की प्रत्येक प्रखंड में एक-एक चलंत वाहन कार्य करेंगे। वहीं इस टीका एक्सप्रेस के अंतर्गत इसके माध्यम से लोगों को घर पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे लेकर आशा, एएनएम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक जीविका को प्रशिक्षित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: