चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जून 2021

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुला

4th-day-play-washout
साउथम्पटन, 21 जून, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के चौथे दिन सोमवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत तीसरे दिन कल लंच के बाद पहली पारी में 217 रन पर सिमट गया था। न्यूज़ीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त किये जाने तक 49 ओवर में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और वह भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। स्टंप्स के समय न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों में एक चौके के सहारे 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर थे। चौथे दिन का खेल पहले दिन की तरह बारिश से प्रभावित रहा और दिन भर में कोई गेंद नहीं फेंकी गयी। दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश हो रही थी और पिच तथा उसके आसपास के क्षेत्र पर कवर पड़े हुए थे। मैच में दूसरे और तीसरे दिन ही कुछ खेल संभव हो पाया जबकि पहला दिन बारिश से धुल गया था । मैच में सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और एक दिन रिज़र्व रखा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: