साउथम्पटन, 21 जून, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के चौथे दिन सोमवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत तीसरे दिन कल लंच के बाद पहली पारी में 217 रन पर सिमट गया था। न्यूज़ीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त किये जाने तक 49 ओवर में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और वह भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। स्टंप्स के समय न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों में एक चौके के सहारे 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर थे। चौथे दिन का खेल पहले दिन की तरह बारिश से प्रभावित रहा और दिन भर में कोई गेंद नहीं फेंकी गयी। दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश हो रही थी और पिच तथा उसके आसपास के क्षेत्र पर कवर पड़े हुए थे। मैच में दूसरे और तीसरे दिन ही कुछ खेल संभव हो पाया जबकि पहला दिन बारिश से धुल गया था । मैच में सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और एक दिन रिज़र्व रखा गया है।
मंगलवार, 22 जून 2021
चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुला
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें