जयाप्रदा ने किया वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जून 2021

जयाप्रदा ने किया वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए उद्घाटन

jayaprada-inaugrate-counter-in-bank
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय) केनरा बैंक की आर के पुरम शाखा में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष काउंटर का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद सुश्री जयाप्रदा द्वारा किया गया । इस मौके अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती जया प्रदा को श्री सुनील कुमार सोबती क्षेत्रीय प्रबंधक नई दिल्ली ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार सोबती ने कहा की हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा और बैंकिंग लाभ पहुंचाना है। रिजर्व बैंक के सर्कुलर के मुताबिक बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से विशेष काउंटर होने चाहिए जिसकी शुरुआत केनरा बैंक ने कर दी है। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटिजन अकाउंट,डोर स्टेप बैंकिंग,लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना,चेक बुक सुविधा के माध्यम से हम वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए संकल्पित हैं। सोबती ने कहा की हम अपने बैंक के 70 साल से अधिक उम्र के ग्राहक वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही गंभीर रूप से बीमार बैंक ग्राहकों को उनके घर तक ही बेसिक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इस सुविधाओं में कैश का लेनदेन, डिमांड ड्राफ्ट, केवाईसी डॉक्युमेंट और लाइफ सर्टिफिकेट लेने जैसी कई सेवाएं शामिल हैं। केनरा बैंक ने यह सभी सुविधाएं देकर बैंकिंग सेक्टर में नए आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर केनरा बैंक से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: