बिहार : सोशल मीडिया से आखिर डरती क्यों है केंद्र सरकार : राजेश राठौड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जून 2021

बिहार : सोशल मीडिया से आखिर डरती क्यों है केंद्र सरकार : राजेश राठौड़

rajesh-rathaur
पटना। आखिरकार आमजन के अखबार सोशल मीडिया से केंद्र की सरकार डरने लगी है।जबकि सत्ता में आने से पहले इसी सोशल मीडिया की सबसे बड़े पैरवीकार के रूप में मुखर रहती थी। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही।  उन्होंने कहा कि जिस सोशल मीडिया के लिए अलग से आईटी सेल बनाकर गलत कंटेंट डालने के सबसे ज्यादा कुत्सित कार्य जिस पार्टी ने किया, आज वहीं दल सोशल मीडिया के ताकत से भयभीत नजर आ रही है। ताजा टूलकिट के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए फर्जी कागजात को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसे ट्विटर ने गलत पाया और मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया। इसके बाद ट्विटर को धमकाने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल किया गया।मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि विभिन्न फर्जी न्यूज पोर्टल बनाकर और उनपर फर्जी तरीके से गलत न्यूज डालकर आम भारतीय जनता को गुमराह करने वाली भाजपा आज जब जनता के सामने सच्चाई आने लगी तो घबड़ा गयी है।  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आम जनता की अखबार है और ये सिटीजन जर्नलिज्म का बेहतरीन उदाहरण है। इसलिए फेसबुक और ट्विटर पर जब आम जनता अपना दर्द बयान कर रही है तो उसपर सरकारी नियंत्रण थोपकर सरकार अपनी छवि बचाने में जुटी है। कोरोना के त्रासदी से आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर अब भाजपा आम लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। जबकि इस सरकार के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक सोशल मीडिया पर ही अपने छवि बचाने और चमकाने के लिए दिन रात मैनेजमेंट का काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: