बिहार : डेढ़ सौ महिलाओं को आपदा राहत किट प्राप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 17 जून 2021

बिहार : डेढ़ सौ महिलाओं को आपदा राहत किट प्राप्त

disaster-kit-to-150-women
नौबत. पटना जिले में है नौबतपुर.जन संगठन एकता परिषद बिहार की ओर से आज नौबतपुर प्रखंड के हीरा खजूरी, बालापुर पाली, पाली निसरपुर, आरोपुर आदि गांव के दलित महिलाओं एवं बच्चों के बीच में पोषाहार सामग्री वितरित किया गया.  बताया गया कि आज कोविड पोषाहार सामग्री वितरित किया गया. जिसमें डेढ़ सौ महिलाओं को आपदा राहत किट प्रदान की गयी. यह सब एकता परिषद के संस्थापक आदरणीय राज गोपाल जी की प्रेरणा से एकता परिषद बिहार के साथियों ने राहत कार्य प्रारंभ किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: