अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है पाकिस्तान का रिव्यू एंड रिकन्सिडेरेशन विधेयक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 जून 2021

अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है पाकिस्तान का रिव्यू एंड रिकन्सिडेरेशन विधेयक

reconciliation-bill-is-a-violation-of-international-law
नयी दिल्ली 17 जून, भारत ने पाकिस्तान की असेंबली द्वारा भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच सुलभ कराने के संबंध में पारित रिव्यू एवं रिकन्सिडेरेशन विधेयक 2020 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुरूप प्रावधानों की कमी पर रोष प्रकट किया है और कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सरासर उल्लंघन है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली मेंं पारित रिव्यू एवं रिकन्सिडेरेशन विधेयक 2020 से जुड़ी रिपोर्टें देखीं हैं। यह विधेयक इस संबंध में तमाम कमियों के साथ लागू अध्यादेश का स्थान लेगा। इसमें श्री कुलभूषण जाधव के मुकदमे की अंतराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुरूप प्रभावी समीक्षा एवं पुनर्विचार के लिए मशीनरी नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कहा था कि पाकिस्तान श्री जाधव को राजनयिक पहुंच सुलभ नहीं करा के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है। इस विधेयक में नगरीय अदालतों को यह फैसला करने का अधिकार दिया गया है कि श्री जाधव को राजनयिक पहुंच देने या नहीं देने के पीछे कोई पूर्वाग्रह तो नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून का सरासर उल्लंघन है कि एक देश के दायित्वों को पूरा करने के बारे में नगरीय अदालतों को निर्णय का अधिकार दिया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर नगरीय अदालतें सुनवाई करें तो यह न्याय व्यवस्था का उपहास है। प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान का आह्वान करते हैं कि वह विधेयक की कमियों को दूर करने एवं अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को अक्षरश: लागू करने के लिए समुचित कदम उठाये। एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने बताया कि भारत और पाकिस्तान ने राजनयिकों और अन्य कर्मियों के वीजा के मसले को फिलहाल हल कर लिया है। दोनों देशों ने करीब दो वर्ष के गतिरोध के बाद बुधवार को लंबित असाइनमेंट वीजा आवेदनों को मंजूरी दे दी।

कोई टिप्पणी नहीं: