मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट ने जीवन व योग के प्रति किया जागरूक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जून 2021

मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट ने जीवन व योग के प्रति किया जागरूक

minakshi-family-and-yoga
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)।  मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक घर - घर जाकर लोगो को योग के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापिका और अध्यक्षा सुश्री मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 में मनाया गया था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने की घोषणा के बाद राजपथ पर पीएम मोदी की अगुवाई में 35 हजार लोगों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया था। जिसके बाद से ही हम लोगो को योग के लिए प्रेरित करने की कोशिश करते आ रहे है। आज योग का हमारे जीवन मे अत्यधिक महत्व है। कोरोना काल मे भी लोगों को इसका आभास हुआ है। योग द्वारा लोग जहाँ अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है वही मानसिक रूप से ठीक रहते है। यह हमारा सौभाग्य है जो कि विश्व मे भारत नाम रोशन हुआ। गौरतलब है कि, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा कि थी।  इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।  


कोई टिप्पणी नहीं: