राजनीति में कभी नहीं आऊंगा : अनुपम खेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जून 2021

राजनीति में कभी नहीं आऊंगा : अनुपम खेर

never-join-politics-anupam-kher
शिमला, 21 जून, प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। सोमवार को यहां स्थानीय मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में खेर ने कहा, 'उनके राजनीति में आने का सवाल ही नहीं उठता।' साल 2017 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनाव में उनके लड़ने की चर्चा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेर ने कहा, "यदि आप किसी व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं, तो लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी निष्कर्ष पर पहुंचने लगते हैं।" देश के समसामयिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए जाने जाने वाले खेर ने दोहराया कि वह राजनीति में बिल्कुल भी नहीं आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किरण खेर बेहतर जानती हैं। चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। अनुपम खेर ने कहा कि कीमोथेरेपी के कई दुष्परिणाम हैं लेकिन उनकी इच्छा-शक्ति "बहुत मजबूत" है। बॉलीवुड अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर शिमला में हैं और वह बुधवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: