बिहार : टीकाकरण में देश के टॉप 8 जिलों में शामिल हुआ पटना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 जून 2021

बिहार : टीकाकरण में देश के टॉप 8 जिलों में शामिल हुआ पटना

patna-top-in-vaccination
पटना.  इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन देने का हौड़ लग गया है.स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य भी जुड़ गये हैं.इसका सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है.पिछले दिनों टीकाकरण में पटना जिला दसवा स्थान पर था.दो स्थान छलांग लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर आठवें स्थान पर पहुंच गया है. टीकाकरण में पटना जिला का आंकड़ा 1624394 पहुंचा. पटना से नीचे जयपुर 1616179 एवं नागपुर 1578760 वैक्सीनेशन के साथ नीचे पहुंचा नौवां एवं दसवां स्थान पर.  बता दे कि देश के टॉप 10 जिलों में 1 दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन करने वाला पटना तीसरा जिला बना है.पुणे 139086 मुंबई 86520 पटना 80508 कोलकाता 67891 जयपुर 56299 चेन्नई 48525 थाने 39333 नॉर्थ 24 परगना 38421 नागपुर 24043 है. जिलाधिकारी के डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नेतृत्व में पटना जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान में शानदार एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान के लिए पटना जिला को देश के टॉप 8 जिलों में शामिल किया गया है.जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने  इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की है तथा उन्हें शानदार उपलब्धि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं टीम भावना की सराहना  करते हुए बधाई दी है.उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित स्थान से  हम सबों को दोगुने उत्साह ,उमंग ,जुनून एवं जज्बे से कार्य करने तथा सर्वोत्कृष्ट  स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम  10 स्थान प्राप्त करने वाले जिले  में वैक्सीनेशन की स्थिति इस प्रकार  हैं-

1/मुंबई 5127354,  2/पुणे4199419, 3/कोलकाता 3026549, 4/चेन्नई 2863064, 5/थाणे  2378937, 6/इंदौर 2202425, 7/नॉर्थ 24 परगना 2004344,8/पटना  1624394,9/जयपुर  1616179,10/नागपुर  1578762

कोई टिप्पणी नहीं: