बिहार : महंगाई पहले डाईन अब भाजपा की माई : राजेश राठौड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 28 जून 2021

बिहार : महंगाई पहले डाईन अब भाजपा की माई : राजेश राठौड़

rajesh-rathaour-blame-bjp
पटना. सरकार द्वारा निर्मित कमरतोड़ महंगाई इस बार हर घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को घेरते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड ने कहा कि यूपीए कार्यकाल में मात्र कुछ पैसे पेट्रोल और डीजल पर और कुछ रूपए गैस सिलेन्डर बढ़ जाता था तब भाजपा के तमाम छोटे नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता तक चौक-चौराहों पर नृत्य कर महंगाई को डाइन बताकर विरोध किया करते थे, लेकिन अभी 100 रू0 के पार पेट्रोल, 100 रू0 के आसपास डीजल लगभग 1000 रूपये गैस सिलेन्डर 200 रूपये सरसों तेल एवं खाद्य पदार्थ की महंगाई तो आसमान छू ली है तब अब भाजपा के नेता के मुंह से बकार तक नहीं निकल रहा है मानो कि महंगाई अब भाजपा एवं जदयू के लिए डाईन नहीं उनकी माई हो गई हो। मोदी सरकार अनियंत्रित महंगाई को नियंत्रित करने के लिए एक विस्तृत योजना देशवासी को बताऐं या सर्वदलीय बैठक बुलाकर महंगाई कैसे कम हो उस पर एक बड़ी बहस की आवश्यकता है अगर जल्द ही इस महंगाई को नियंत्रित ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भारत भूखमरी के कगार पर चला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: