रांची उपायुक्त ने स्कूल फीस मामले में झाड़ा पल्ला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जून 2021

रांची उपायुक्त ने स्कूल फीस मामले में झाड़ा पल्ला

school-fees-continue-ranchi
संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त ,रांची ,30 जून, झारखण्ड की राजधानी रांची के उपायुक्त  छवि रंजन ने  राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों  द्वारा फीस  बढ़ोतरी  मामले में उपायुक्त से लगाई गुहार के आलोक में  स्कूलों को फीस में  राहत देने सबंधी दिए गए  आदेश को  पलटते  हुए  मामले को शिक्षा विभाग का बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।  समझा जाता है कि  उन्होंने स्कूलों के संचालक व प्राचार्यों से मुलाकात के बाद निर्णय में बदलाव किया है । हालाँकि उपायुक्त ने प्राचार्यों  से कोरोना काल में आर्थिक संकट की मार झेल रहे अभिभावकों के बच्चों को समय पर फीस जैम कर पाने की दशा में पढ़ाई बाधित नहीं होने देने की सलाह दी है। प्राचार्यों ने इस विषय पर सम्बंधित अभिभावकों को  आवेदन  देने और उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। रांची उपायुक्त के इस निर्णय को झारखण्ड अभिभावक संघ ने अदूरदर्शिता पूर्ण बताया  है।  संघ  ने कहा ही कि पूर्व आदेश को वापस लेने से समाज और व्यवस्था के बीच गलत सन्देश जायेगा और विद्यालय प्रबंधन मनमानी करने को स्वतंत्र हो जायेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: