बिहार : STET परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच हो : मुकुल यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 जून 2021

बिहार : STET परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच हो : मुकुल यादव

demand-investigation-stet-scam
पटना महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुल यादव जी के नेतृत्व में पटना के कारगिल चौक पर बिहार  के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी का पुतला दहन किया गया।  महानगर अध्यक्ष मुकुल यादव जी ने कहा कि एसटीईटी के रिजल्ट्स में जिस तरह से व्यापक रूप से धांधली सामने आई हैं ये कही ना कही बिहार के लाखो छात्रों, युवाओं, बेरोजगारों के भविष्य के साथ उनकी भावनाओ के साथ, उनके सपने, उनकी आकांक्षाओं के साथ खेलवाड़ करने का काम किया गया है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जी ये आप बिहार का कैसा तस्वीर दुनिया के सामने रखना चाहते है जहाँ सनी लिओनी जैसी एक्ट्रेस इंजनियरिंग में टॉप करती है और साउथ की एक्ट्रेस बिहार के टीचर बन जाती है। आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जी से जिन्होंने ये दावा किए थे कि 24599 अभ्यर्थियों  की नौकरी पक्का है तो उनका वादा क्या खोखला था? या फिर जुमलेबाजी? जब पहली सूची में  24599 अभ्यर्थी क्वालिफाइड हुए और दूसरी सूची में 24598 तो इसका मतलब सिर्फ एक ही अभ्यर्थी डिस्क्वालिफ़ाएड हुए, तो फिर हजारों हजार अभ्यर्थियों कैसे रोड पे आ गए, इसका मतलब यही होता है कि जो अभ्यर्थी क्वालिफाइड होकर रोड पर है उनके जगह किसी और का बहाली किया गया।  इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल जी का कहना था  कि सरकार को मेरिट लिस्ट को लेकर जो अभ्यर्थियों के बीच संशय है उसको तुरंत ही संज्ञान में लेना चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर इस मेरिट लिस्ट का आधार क्या है कहीं जान मुझको पूरी प्रक्रिया को फिर से हटाने की सरकारी साजिश तो नहीं रहती जा रही है? अगर एक भी अभ्यर्थी के साथ अगर अन्याय होता है तो युवा कांग्रेस चेतवानी देती है कि आने वाला समय में उग्र प्रदर्शन करेगी और अभ्यर्थियों हर संभव न्याय दिलवाने का प्रयास करेगी। इस मौके इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम जी उपाध्यक्ष रोहित रिशु रोहित रिशु महानगर के महासचिव राकेश जी आयुष जी जय जी सचिव रोशन जी मुकेश जी मीडिया प्रभारी विशाल जी चौधरी चरण जी विकास झा जी आदि सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: