बिहार : मंत्री और विभाग का अलग आंकड़ा अलग कैसे ? : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 18 जून 2021

बिहार : मंत्री और विभाग का अलग आंकड़ा अलग कैसे ? : तेजस्वी

tejaswi-ask-question-to-nitish-fake-data
पटना : बिहार में कोरोना जांच के बाद अब टीकाकरण के आंकड़ों में हो रहे झोल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में कोरोना जांच, दवा खरीद, एंबुलेंस, टीकाकरण और मौत के आंकड़ों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। साथ ही तेजस्वी ने सवाल करते हुए कहा है कि कोरोना की महामारी के दौर में मुख्यमंत्री का आंकड़ा अलग, स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अलग कैसे हो सकता है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में फ़र्जीवाड़े और भ्रष्टाचार की यह छोटी सी बानगी है। नीतीश सरकार ने कोरोना जाँच,दवा ख़रीद, एंबुलेंस,टीकाकरण और मौत के आँकड़ो में भारी फ़र्जीवाड़ा किया है। मुख्यमंत्री का अलग आँकड़ा है,स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का अलग। बेशर्मों को अब भी शर्म नहीं आ रही। तेजस्वी यादव ने मीडिया रिपोर्ट को हवाला बनाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बीते दिन कहा था की बिहार के अंदर 1 दिन में छह लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ है जबकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़ा एक लाख से थोड़ा ज्यादा बताया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के बयानों में विरोधाभास को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है।

कोई टिप्पणी नहीं: