सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

वार्ड में पहुंचे अनायस विधायक सुदेश राय, नागरिकों ने किया पुष्पमालाओं से स्वागत


sehore news
सीहोर। विधायक सुदेश राय गुरूवार को नेहरू कॉलोनी वार्ड क्रमांक 19 में पहुंचे और विभिन्न निर्माण  कार्यो को लेकर नागरिकों से चर्चा की। नागरिकों ने अनायस क्षेत्र में पहुंचे विधायक सुदेश राय का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। नागरिकों के मध्य पहुंचकर विधायक श्री राय ने कहा की वार्ड की सभी बस्तियों और कॉलोनियों में जरूरी निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिस से की नागरिकों को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी। विधायक श्री राय इस दौरान नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगाने की भी अपील की। विधायक श्री राय से नागरिकों ने क्षेत्र की अधूरी सडकों और नालियों के निर्माण कराने की मांग की। स्वागत कार्यक्रम के दौरान युवा भाजपा नेता प्रेमराय, भाजपा मंडल कार्यालय मंत्री नरेंद्र राजपूत, ब्रिजेश पारासर, बालमुकंद राय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


जिले में अब तक 234.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


जिले में 01 जून से 08 जुलाई 2021 तक 234.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 345.8 मिलीमीटर हुई थी । जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 08 जुलाई 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 271.6  मिलीमीटर, श्यामपुर में 211.0, आष्टा में 213.0, जावर में 218.0 इछावर में 225.0,  नसरुल्लागंज में 280.0, बुधनी में 289.0 रेहटी में 168.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


दस्तक अभियान - बच्चों की बीमारियों की पहचान और उपचार की पहल


स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल (ए.एन.एम., आशा, एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए दस्तक अभियान 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा। दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान एवं त्वरित प्रबंधन करना है, जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। उल्लेखनीय है कि माह-जुलाई में सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा (आई.डी.सी.एफ.) गतिविधियां भी आयोजित की जाना है, जिन्हें दस्तक अभियान की गतिविधियों के साथ 10 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जायेगा। 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विटामिन ’ए’ अनुपूरण पृथक से न कर दस्तक अभियान अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक घर-घर जाकर किया जायेगा तथा रिपोर्टिंग भी दस्तक अभियान अंतर्गत दस्तक मॉनिटरिंग टूल में की जायेगी।  समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहमेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुँचाना, (सधन दस्त रोग पखवाड़ा-आई.डी.सी.एफ. गतिविधि आयोजन) 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना। दस्तक अभियान के दौरान यदि किसी बच्चे में कोविड-19 के लक्षण यथा पिछले 3 दिन से बुखार, सांस लेने में कठिनाई, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क की हिस्ट्री हो, आदि मिलने पर बच्चे को कोविड-19 की जांच हेतु रेफर किया जायेगा।


रेज्ड वेड प्लांटर से दलहन-तिलहन फसलों की बोनी की सलाह


संयुक्त संचालक  कृषि विकास श्री बी.एल.बिलैया  ने किसानों को रेज्ड वेड प्लांटर से दलहन-तिलहन फसलों की बोनी की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि इससे अरहर, सोयाबीन, मूंग, उड़द तथा चना, मसूर जैसी फसलों की बोनी की जा सकती है। इसमें खाद एवं बीज के लिये अलग-अलग बॉक्स रखकर ट्रैक्टर की सहायता से खेत में क्यारी बनायी जाती है। रेज्डवेड प्लांटर मशीन द्वारा 20 से 22 इंच चौड़ी क्यारियां बनती हैं। इनकी ऊंचाई 6 इंच होती है। प्रत्येक क्यारी के दोनों ओर नालियां होती हैं। इससे एक बार में दो क्यारियां तथा तीन नालियां बनती हैं। इसके माध्यम से निश्चित गहराई पर रिजफेरो विधि से फसलों की बोनी होती है। संयुक्त संचालक  द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रेज्ड वेड प्लांटर से फसल की बोनी क्यारियों में होती है। जिसके कारण मिट्टी भुरभुरी रहती है। इससे अंकुरण अच्छा होता है। फसल में कतारों तथा पौधों की दूरी निर्धारित रहती है जिससे खरपतवार निकालने में यांत्रिक विधि अपनाना आसान होता है। इस मशीन से बोनी करने पर बीज, खाद, कीटनाशक तथा सिंचाई में पर्याप्त कमी आती है जिससे किसान को बचत होती है। इस विधि से बोनी करने पर कम वर्षा तथा अधिक वर्षा का दुष्प्रभाव फसलों पर नहीं होता है।


जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा - 12 से 16 जुलाई तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में


जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2021 में द्वितीय चरण हेतु योग्य पाए गए उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल, 2021 को घोषित किया गया है। जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021  तक आयोजित किया जाएगा। जिसका विस्तृत विवरण मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दसतावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु पीईबी द्वारा 3 लाख 5 हजार 988 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1 लाख 79 हजार 233 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 2845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पीईबी अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।


14 जुलाई तक समूचे कंपनी कार्यक्षेत्र में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित होंगे शिकायत निवारण शिविर


ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों में विद्युत देयकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए वितरण केन्द्र स्तर पर शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिकायत निवारण शिविरों में बिजली बिल संबंधित शिकायतें जिनमें समय पर बिल वितरण नहीं होना/प्राप्त नहीं होना, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होना, ऑनलाइन बिल जनरेट नहीं होना, ऑनलाइन पेमेंट अपडेट नहीं होना, मीटर संबंधी शिकायतें जिनमें समय पर रीडिंग नहीं होना, गलत रीडिंग, देरी से रीडिंग होना, ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतें, विद्युत प्रदाय संबंधी शिकायतें, नवीन कनेक्शन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कंपनी द्वारा शिकायत निवारण शिविर 14 जुलाई तक पूरे कम्पनी कार्यक्षेत्र में वितरण केन्द्र स्तर पर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते आयोजित किये जा रहे हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि कंपनी विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में वितरण केन्द्र/जोन स्तर पर आयोजित होने वाले शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं की विद्युत देयक एवं बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण उपमहाप्रबंधक स्तर के अधिकारी तथा वितरण केन्द्र प्रभारी की उपस्थिति में किया जा रहा है। 


कलेक्टर ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

  • "हर घर-एक पौधा" अभियान के तहत कलेक्टर ने अनेक गांवों में किया पौधरोपण

jhabua news
बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नर्मदा नदी के किनारे बसे बाढ़ संभावित गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर ली जाएं । ताकि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय बेहतर प्रबंधन से नुकसान रोका जा सकता है या कम से कम किया जा सकता है। कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित नर्मदा तट के गांव छीपानेर, चोरसाखेड़ी, रानीपुरा, सातदेव, टिंगाली, मंडी, सीलकंठ तथा नीलकंठ सहित अनेक गांवों भ्रमण किया गया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चिहिन्त हैं। हर साल बारिश के दौरान बाढ़ आने पर युद्ध स्तर पर कार्यवाही करना पड़ता है। राहत कार्य के लिए अनेक उपकरणों एवं सामग्री की आवश्यकता होती है। इन उपकरणों का परीक्षण कर लिया जाये, उन्हें चलाकर देख लिया जाये। इसके अलावा अन्य सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। राहत की गतिविधियों को कुशलता से संचालित करने के लिए अनेक विभागों के संयुक्त दल का गठन कर लिया जाये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने ग्राम वासियों से भी बाढ़ के संबंध में जानकारी लेते हुए ग्रामवासियों से कहा कि अत्याधिक वर्षा होने पर बाढ की संभावना रहती है, इसलिए सभी ग्रामीणजन सतर्क रहें। निरीक्षण के दौरान नसरूल्लागंज एसडीएम श्री डीएम तोमर, नसरूल्लागंज जनपद सीईओ श्री वृदांवन मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


"हर घर-एक पौधा अभियान"

भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत के "हर घर-एक पौधा" लगाने के निर्देश पर सभी विभागों द्वारा आमजन के साथ मिलकर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने भ्रमण के दौरान छीपानेर, चोरसाखेड़ी, रानीपुरा, सातदेव, टिंगाली, मंडी, सीलकंठ, नीलकंठ, गोपालपुर, सिंगपुर, ससली, रफीकगंज, बसंतपुर, पिपलानी, घुटवानी, इटावा खुर्द सहित अनेक गांवों मे पौधा रोपण किया। पौधारोपण के बाद उन्होंने ग्रामवासियों से पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। ग्राम ससली में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय तथा श्री रघुनाथ भाटी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।


एडीएम ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


sehore news
अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने श्यामपुर तहसील कार्यालय एवं तहसील न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सनोबर ने राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने तथा लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटान जैसे आवेदन पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील परिसर में साफ-सफाई रखने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व पंजी भी देखीं तथा कर्मचारियों से भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त रिकार्ड का बेहतर ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए।


ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन

sehore news

कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने राजस्व अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में बी-1 के वाचन के निर्देश दिए थे। श्री ठाकुर के निर्देश पर जिले की ग्राम पंचायतों में बी-1 का वाचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्यामपुर तहसील के ग्राम सोंठी में बी-1 का वाचन किया गया। इस अवसर पर अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।


10 जुलाई को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 नेशनल लोक अदालत आयोजित होगी। जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए जिला एवं तहसील न्यायालयों में लंबित 94 आपराधिक शमनीय प्रकरण, 618 धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम चैक बाउंस, 110 क्लेम प्रकरण, 1280 विद्युत प्रकरण, 279 वैवाहिक विवाद से सम्बंधित प्रकरण, 96 सिविल प्रकरण एवं 07 अन्य प्रकरण मिलाकर कुल 2484 प्रकरण रखे गए है। बैंक रिकवरी, विद्युत बिल और जलकर से संबंधित कुल 14221 प्रिलिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रैफर किये गये है। वर्ष की प्रथम लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण समझौता सहमति के आधार पर कराया जाकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की।


जिला पंचायत सीईओ ने की निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा

अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ मिले - जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह

sehore news
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने गोपालपुर में कलस्टर लेवल की बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने रोजगार मूलक तथा हितग्राही मूलक कार्य अधिक से अधिक प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में श्री सिंह ने वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूरे हों। जो स्वीकृत कार्य हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ किए जायें। ताकि जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के काम बहुत महत्वपूर्ण हैं, इससे न केवल भूजल स्तर, पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए जल संरक्षण के कामों को तेजी से किया जाये। बैठक में उन्होंने पंचायतों द्वारा किये जा रहे सामुदायिक कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवासियों की प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। श्री सिंह ने अनेक गांवों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने पौधारोपण भी किया।


विधायक श्री राय ने किया पीआईसीयू तथा आईसीयू का शिलान्यास


jhabua news
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में विधायक श्री सुदेश राय ने आईसीयू गहन चिकित्सा ईकाई तथा डीईआईसी भवन में पीड्रियॉटिक इंसेन्टिव केयर यूनिट का शिलान्यास किया। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए बचाव एवं उपचार की व्यापक तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 20 बिस्तर का आईसीयू तथा डीईआईसी भवन में 10 बिस्तर का पीआईसीयू बनाया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार मांझी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री राजकुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


जिले में आज एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 02


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10133 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 02 हैं। आज एक व्यक्ति रिकवर हुआ। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10016 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है। आज 1145 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 256, श्यामपुर से 240, विकासखंड नसरुल्लागंज से 190, आष्टा से 250,  बुधनी से 55 तथा इछावर से 154 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 182295 हैं जिनमें से 170611 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1109 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1480 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।


टीकाकरण महाअभियान के तहत शाम 5 बजे तक 12810 लोगों ने लगवाया कोविड टीका


सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिले गुरूवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत शाम 5 बजे तक 12810 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचने लगे। लोगों की सुविधा की दृष्टि से अनेक टीकाकरण केन्द्र बनाये गए। टीकाकरण महाअभियान में 18 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्गो ने भी टीका लगवाया।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति

जिले में कुल 12810 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिले सभी विकास खंडों में कुल 55 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। आष्टा में 2383, बुधनी में 1641, इछावर में 1522, नसरुल्लागंज में 1627, श्यामपुर में 2803 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र मे 2834 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध मदिरा जप्त की


जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशन पर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अमले ने सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुदनी तथा नसरूल्लागंज में 05 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए ड्रम, कुप्पों,व भट्टी से कुल 22 हाथ भट्टी कच्ची मदिरा और 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है। आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि इन पांच प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में 05 प्रकरण दर्ज कर 22 हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा 1900 किग्रा महुआ लाहन जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 96 हजार 700 रुपये है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक चन्दरसिंह और टीम शामिल थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: