सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवान को गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजली


sehore news
सीहोर। मोहाली पहुंचकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के शहीद जवान को श्रद्धांजली अर्पित की। राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान प्रेम नारायण वर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर और जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने शहीद जवान के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीनागर ने कहा की श्री वर्मा सेना के आर्टिलरी रेजीमेंट 315 फील्ड रेजीमेंट के तहत प्रयागराज में पदस्थ थे युद्धाभ्यास के लिए वह राजस्थान में सूरतगढ़ गए हुए थे। इस दौरान हीट स्ट्रोक के कारण वे बेहोश हो गए थे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।


12 जुलाई को सीहोर शहरी क्षेत्र में नहीं होगा  टीकाकरण


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के. चंदेल ने जानकारी दी कि सोमवार 12 जुलाई को कोविड-19 का टीका सीहोर शहरी क्षेत्र में किसी भी सेंटर पर नहीं लगाया जाएगा। स्थानीय सीहोर शहर के हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे टीकाकरण के लिए किसी भी सत्र पर ना पहुंचे।


सैनिक सम्मान के साथ हुआ ग्राम मोहाली में जवान श्री वर्मा का अंतिम संस्कार
  • जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मोहाली पहुँच कर लोगों ने दी अंतिम विदाई

sehore news
जवान श्री प्रेम नारायण वर्मा का आज उनके पैतृक ग्राम मोहाली में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल होकर अश्रुपूरित श्रद्वांजलि अर्पित की। जवान श्री प्रेम नारायण सेना के आर्टिलरी रेजीमेंट 315 फील्ड रेजीमेंट के तहत प्रयागराज में पदस्थ थे जवान श्री प्रेम नारायण  का गत दिवस निधन हो गया। वे युद्धाभ्यास के लिए राजस्थान में सूरतगढ़ गए हुए थे। इस दौरान हीट स्ट्रोक के कारण वे बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । सेना की गाड़ी उनका पार्थिव शरीर लेकर पैतृक ग्राम मोहाली पहुंचते ही आसमान वंदे मातरम और प्रेम नारायण अमर रहें नारों से गूंज उठा। प्रेम नारायण का पार्थिव शरीर को उनके घर पर कुछ समय के लिए रखा गया । उनके परिजनों एवं अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अंतिम यात्रा आरंभ हुई । अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में ग्राम वासी शामिल हुए। शमशान में पार्थिव शरीर को रखकर साथ में आए सैनिकों सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों और भूतपूर्व सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सेना द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। परम्परानुसार उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी। अंतिम यात्रा में विधायक श्री सुदेश राय , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्राम मोहाली निवासी 38 वर्षीय श्री प्रेम नारायण तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बच्चे है। एक पुत्र और एक पुत्री है। उनका परिवार सीहोर के वैशाली नगर में निवासरत है।

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने बुधनी में बुधनी सेक्टर के निर्माण एवं विकास कार्यों की बैठक कर समीक्षा की
  • विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश - श्री सिंह
 
sehore news
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने बुधनी में कलस्टर लेवल की बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने रोजगार मूलक तथा हितग्राही मूलक कार्य अधिक से अधिक प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में श्री सिंह ने वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूरे हों। जो स्वीकृत कार्य हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ किए जायें। ताकि जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के काम बहुत महत्वपूर्ण हैं, इससे न केवल भूजल स्तर, पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए जल संरक्षण के कामों को तेजी से किया जाये। बैठक में उन्होंने पंचायतों द्वारा किये जा रहे सामुदायिक कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवासियों की प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

जिले में अब तक 265.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 17.7 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में 01 जून से11 जुलाई, 2021 तक 265.8 मिलीमीटर औसत  वर्षा  दर्ज की  गई । जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 345.5 मिलीमीटर कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 11 जुलाई, 2021  तक  जिले  के  वर्षामापी  केन्द्र  सीहोर में 291.6  मिलीमीटर, श्यामपुर में 283.0 आष्टा में 257.0 जावर में 268.0 इछावर में 238.0  नसरुल्लागंज में 319.0 बुधनी में 294.0, रेहटी में 175.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

बीते 24 घंटे में 17.7 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 17.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी  केन्द्र सीहोर में 0.0 श्यामपुर में 24.0 आष्टा में 30.0 जावर में 38.0 इछावर में 7.0 नसरुल्लागंज में 38.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 4.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


जिले में आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 03

पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रेहटी निवासी है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10134 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 03 हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10016 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है। आज 1179 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 255, श्यामपुर से 246, विकासखंड नसरुल्लागंज से 230, आष्टा से 282,  बुधनी से 115 तथा इछावर से 51 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 185883 हैं जिनमें से 174489 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1516 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1189 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।
 
सांसद आदर्श ग्राम का करेंगी दौरा, शहीद के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचेगी सांसद

भोपाल सीहोर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सीहोर जिले के खजूरी कला गांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम के रूप में किया है। सांसद आज दोपहर 1:00 बजे सांसद आदर्श ग्राम का दौरा करेंगी। इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई से जुड़े सभी संबंधित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मोहाली ग्राम में शहीद प्रेम नारायण वर्मा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: